कोविड-19 UPDATE: भारत में मृत्युदर घटकर 1.93 फीसदी हुई, 72 फीसदी संक्रमित ठीक हुए

कोविड-19 UPDATE: भारत में मृत्युदर घटकर 1.93 फीसदी हुई, 72 फीसदी संक्रमित ठीक हुए

कोविड-19 UPDATE: भारत में मृत्युदर घटकर 1.93 फीसदी हुई, 72 फीसदी संक्रमित ठीक हुए

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

कोविड-19 के संबंध में अच्छी खबर आई है कि भारत में इस संक्रमण के कारण होने वाली मृत्युदर रविवार को और घटकर 1.93 फीसदी रह गई। भारत उन देशों में से एक है जहां कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह केंद्र, राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है।

देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 49,980 लोगों की जान जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा, ''अमेरिका में मृतक संख्या 50,000 के पार पहुंचने में 23 दिन का वक्त लगा, ब्राजील में 95 दिन और मेक्सिको में 141 दिन में मृतक संख्या इससे अधिक हुई। भारत में मृतक संख्या इतनी होने में 156 दिन का वक्त लगा।

उसने कहा कि बड़े पैमाने पर जांच, संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने और प्रभावी उपचार के कारण ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बहुत अधिक है। आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, रविवार तक देश में 18,62,258 लोग संक्रमण से उबर चुके थे।

मंत्रालय ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयासों के जरिए निगरानी की और घर पर पृथक-वास कर रहे मरीजों की देखरेख का पूरा खयाल रखा। उसके मुताबिक भारत कोविड-19 की तीन करोड़ जांच पूरी करने की दिशा में बढ़ रहा है। 15 अगस्त तक 2,93,09,703 नमूनों की जांच की जा चुकी थी।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 63,490 नये मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,89,682 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 944 संक्रमितों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर देश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 49,980 हो गई।

उप्र में संक्रमण के 4454 नए मामले, 56 और लोगों की मौत
दूसरी ओर अगर पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 56 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 4454 नए मामले सामने आए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोविड-19 से 56 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2449 हो गई है।

 उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 4454 नए मामले सामने आए हैं। इस समय प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 51,537 है। अब तक 100432 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। प्रसाद ने कहा कि कुल संक्रमित लोगों की संख्या के सापेक्ष मृतक दर घटकर 1.58 प्रतिशत हो गयी है और पूरी तरह ठीक हो चुके लोगों का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। अब यह 65.03 प्रतिशत हो गया है। शनिवार को प्रदेश में 90,914 नमूनों की जांच की गई । अब तक प्रदेश में कुल 37,86,633 नमूनें जांचे जा चुके हैं।

जेल में 350 से ज्यादा कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित
तिरुवनंतपुरम केंद्रीय जेल में कोरोना वायरस महामारी से पिछले एक सप्ताह में 350 से अधिक कैदी संक्रमित पाये गये हैं और हत्या के एक आरोपी की रविवार को संक्रमण से मौत हो गयी।

जेल अधीक्षक संतोष एस. ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में जेल के एक कर्मी समेत 359 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई जिनमें अकेले रविवार को संक्रमण के 145 मामले सामने आये। उन्होंने कहा कि तीन रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अन्य को जेल के अंदर विशेष पृथक-वास क्षेत्र में रखा गया है।

उन्होंने कहा, ''हत्या के एक मामले में जेल में बंद विचाराधीन कैदी मणिकंदन का यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो गया। वह 2016 से यहां कैद था। उसे 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद से अधिकारी जेल में कैदियों की जांच करा रहे हैं। जेल में 970 से अधिक कैदी हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.