BIG NEWS: दिल्ली पुलिस ने 700 विदेशी जमातियों के पासपोर्ट और दस्तावेज जब्त किए, खुल सकता है कोई बड़ा राज

BIG NEWS: दिल्ली पुलिस ने 700 विदेशी जमातियों के पासपोर्ट और दस्तावेज जब्त किए, खुल सकता है कोई बड़ा राज

BIG NEWS: दिल्ली पुलिस ने 700 विदेशी जमातियों के पासपोर्ट और दस्तावेज जब्त किए, खुल सकता है कोई बड़ा राज

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

तबलीगी जमात के मरकज मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने 700 विदेशी जमातियों के डॉक्यूमेंट सीज किए हैं। यह सभी जमाती निजामुद्दीन स्थित मरकज में आए थे। सभी का पासपोर्ट समेत दस्तावेज क्राइम ब्रांच ने सीज किया है, ताकि ये देश छोड़कर भाग नहीं सके। इन सभी विदेशी जमातियों से मरकज और मौलाना साद को लेकर पूछताछ होगी।

गौरतलब है कि मरकज में इंडोनेशिया, मलेशिया, थाइलैंड, ईरान, चीन और बांग्लादेश समेत कई देशों से जमाती आए हुए थे। मरकज में शामिल होने के बाद यह लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में गए थे। मरकज का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद कई सभी विदेशी जमातियों को क्वारनटीन किया गया था।

इसमें से कई विदेशियों पर वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज किए गए हैं। अब इन लोगों का पासपोर्ट सीज कर दिया गया है, ताकि यह बिना बताए देश से भाग न पाएं। इन लोगों से वीजा नियमों के उल्लंघन के साथ ही मरकज और मौलाना साद के बार में पूछताछ की जाएगी।

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संकट तब बढ़ा था, जब मरकज में 2000 से ज्यादा जमातियों की भीड़ जुटी थी। बिना बताए और बगैर किसी कानूनी इजाजत के बड़ी संख्या में विदेशी जमाती पहुंचे थे। मामला बढ़ने के बाद मरकज का मुखिया मौलाना साद छिपा हुआ है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.