ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विभागाध्यक्षों ने फोन नहीं उठाया तो तो होंगे निलंबित

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विभागाध्यक्षों ने फोन नहीं उठाया तो तो होंगे निलंबित

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विभागाध्यक्षों ने फोन नहीं उठाया तो तो होंगे निलंबित

Tricity Today | CEO Narendra Bhooshan

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कोविड-19 को देखते हुए आनलाइन प्रणाली से लोगों की शिकायतों का निपटारा कर रहा है। प्राधिकरण में किसी भी माध्यम से आने वाली शिकायतों को अधिकतम तीन दिनों में निपटाने का आदेश दिया गया है। अगर विभागाध्यक्षों के लैंडलाइन फोन नहीं उठने की शिकायत मिली तो संबंधित निजी सहायक निलंबित किया जाएगा। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसईओ केके गुप्त ने बताया कि सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करायेंगे कि किसी भी माध्यम से प्राधिकरण में आने वाली शिकायतों को दिनों में निस्तारण कराकर शिकायतकर्ता को अवगत कराया जाए। सभी विभागाध्यक्षों से कहा गया है कि वे अपने कार्यालय का लैंडलाइन फोन चालू रखेंगे। यदि कार्यालय अवधि में लैंडलाइन का कार्यालय का फोन नहीं उठाने की शिकायत आती है, तो सम्बन्धित निजी सहायक/लिपिक को निलम्बित कर दिया जाएगा।

इन नंबरों पर करें शिकायत

  • समाकान्त श्रीवास्तव, जीएम परियोजना -0120 2336015
  • प्रदीप कुमार कौशिक, जीएम परियोजना -0120 2336020
  • एससी अरोरा, डीजीएम स्वास्थ्य विभाग -0120 2336014
  • चन्द्र कान्त त्रिपाठी, डीजीएम आबादी सम्पत्ति -0120 2336035
  • अनिल कुमार शर्मा, डीजीएम आईटी एवं संस्थागत - 0120 2336019
  • संतोष कुमार, ओएसडी  बिल्डर - 0120 2336026
  • शरद कुमार पाल, एसडीएम. 0120 2336039
  • कमलेश यादव, सहायक महाप्रबन्धक - 0120 2336025
  • वैभव गुप्ता, प्रभारी नियोजन विभाग -0120 2336017

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.