Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
देश में अनलॉक 1 के पहले चरण में सोमवार से शॉपिंग मॉल्स, सभी धार्मिक स्थल, होटल-रेस्तरां और ऑफिस खुल रहे हैं। सबरीमला और महाकालेश्वर मंदिरों में ऑनलाइन बुकिंग के जरिये श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा तो कई मंदिरों में आऱोग्य सेतु एप या आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। होटल-रेस्तरां में भी आधी क्षमता पर चलेंगे। देहरादून के कई रेस्तरां में क्यूआर कोड स्कैन कर ग्राहक मोबाइल पर मेन्यू देख पाएंगे।
उत्तर प्रदेश- डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल
उत्तर प्रदेश में शनिवार को मुख्य सचिव ने दिशानिर्देश जारी किए। शॉपिंग मॉल, होटल एवं रेस्टोरेंट में गेमिंग जोन एवं बच्चों के खेलने के स्थान बंद रहेंगे। मॉल के अंदर सिनेमा हॉल भी बंद रहेंगे। भुगतान के लिए डिजिटल माध्यम का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। कहा कि रेस्टोरेंट में डिस्पोजब्ल मेन्यू का प्रयोग किया जाए और कपड़े के नैपकीन के स्थान पर अच्छी गुणवत्ता के पेपर नैपकीन का प्रयोग किया जाए। खाने का आर्डर देने और भुगतान के समय संपर्क विहीन प्रक्रिया अपनानी होगी। इस तरह भुगतान पूरी तरह कैशलेस होगा। ग्राहक को किसी न किसी डिजिटल माध्यम से ही भुगतान करना होगा। ग्राहक के टेबल छोड़ते ही प्रत्येक बार टेबल को सेनेटाइज किया जाएगा। किचेन के अंदर स्टाफ द्वारा सोशल डिस्पेंसिंग का पालन एवं किचेन एरिया की नियमित अंतराल पर सफाई एवं सेनेटाइजेशन किया जाएगा। इसमें ऐसे आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे, जिनमें भीड़ इकट्ठा होने की संभावना हो।
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने की उम्मीद
आठ जून से चारधाम यात्रा सीमित मात्रा में खुलने की उम्मीद है। उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड ने सभी यात्रा खुलने की स्थिति में कोरोना से बचाव के इंतजाम शुरू कर दिए हैं। बोर्ड के मुख्य कार्याधिकारी रविनाथन रमन ने बताया कि, बदरीनाथ में दर्शनार्थियों के लिये दर्शन परिपथ पर दो मीटर की सोशल सिस्टेंसिंग के लिये घेरे बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। केदारनाथ में यह काम शुरू किया जा रहा है। मंदिर में प्रवेश करने के लिए एल्कोहल युक्त सेनेटाइजर जरूरी होगा। सेनेटाइजर की व्यवस्था मंदिरों से कम से कम 200 मीटर दूर होगी। अन्य मंदिरों में खुला प्रसाद चढ़ाने की अनुमति नहीं होगी। पैक्ड प्रसाद मंदिर के अंदर नहीं खोला जा सकेगा। रमन ने बताया कि, दर्शनार्थियों के लिये कूपन कांउटर पर दिये जायेंगे। अपनी बारी और समय पर यात्री को दर्शन की अनुमति होगी।
पटना नैवैद्यम की परंपरा यथावत
पटना के 300 साल पुराने महावीर मंदिर में प्रसाद (नैवेद्यम) की व्यवस्था तो पूर्ववत रहेगी, लेकिन अन्य नियमों में बदलाव किया गया है। जामा मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए नमाजी अलग-अलग जमात में आएंगे, चटाई खुद लानी होगी. कई रेस्टोरेंटों ने सीटें आधी कर दी हैं। होटल मौर्या के रेस्टोरेंट मैनेजर कहते हैं कि उनके होटल के रेस्टोरेंट में पहले 100 सीटें थी जिसे घटाकर 50 कर दी गई है। होटल पनाश के मैनेजर कहते हैं कि उनके रेस्टोरेंट ग्रीन आई कैफे में बैठने की क्षमता 72 लोगों की थी जिसे घटाकर 40 कर दिया गया है।
लखनऊ
एक समय में पांच ही अदा कर सकेंगे नमाज, मस्जिद के बाहर भी सोशल डिस्टेंसिंग लागू की जाएगी।
महाकालेश्वर मंदिर
मोबाइल एप और एक टोल फ्री नंबर के जरिये श्रद्धालुओं की पंजीकरण, श्रद्धालुओं को भस्माआरती या गंर्भगृह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं, मूर्तियों को छूने, अमृत या प्रसाद वितरण की अनुमति भी नहीं दी जाएगी।
सबरीमला मंदिर( केरल)
10 श्रद्धालुओं का प्रवेश एक बार में मंदिरों में सबरीमला छोड़कर, 200 श्रद्धालु दर्शन करेंगे ऑनलाइन टोकन सिस्टम से एक घंटे में ,15 मिनट का एंट्री कार्ड मिलेगा गुरुवयूर मंदिर में दर्शन के लिए।
आंध्र - कनिपाकम गणपति मंदिर
आधार कार्ड होना जरूरी मंदिर में प्रवेश के लिए, लघु दर्शन होगा, ऑरेंज और ग्रीन जोन के श्रद्धालु ही मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे।
रांची
कैथोलिक चर्च में धार्मिक अनुष्ठानों का ऑनलाइन प्रसारण बंद, जीईएल चर्च और सीएनआई चर्च का डिजिटल प्रसारण जारी रहेगा।
देहरादून में वर्चुअल मेन्यू -
रेस्तरां में टेबल पर ही एक क्यूआर कोड लगा होगा, इसे स्कैन कर ग्राहक मेन्यू देखेगा और आर्डर कर देगा, डिस्पोजल प्लेट, टेबल पर पानी नहीं, आठ की टेबल पर दो लोग।
कर्नाटक-विद्यार्थी भवन रेस्तरां
टेबल के बीच प्लास्टिक शील्ड से ग्राहक दूर रहेंगे, आरोग्य सेतु एप रेस्तरां में प्रवेश के लिए आवश्यक
शॉपिंग मॉल, पंजाब-
शॉपिंग मॉल में कपड़े चेंज करने को ट्रायल रूम नहीं होंगे, मॉल में आने वालों के लिए कोवा एप डाउनलोड अनिवार्य
शॉपिंग मॉल, दिल्ली-
50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्तरां, काउंटर पर स्क्रीन गॉर्ड होंगे मॉल के रेस्तरां में