धीरेन्द्र सिंह ने जेवर क्षेत्र की 20 बेटियों का गोद लिया, इनका भविष्य संवारने के लिए काम करेंगे

धीरेन्द्र सिंह ने जेवर क्षेत्र की 20 बेटियों का गोद लिया, इनका भविष्य संवारने के लिए काम करेंगे

धीरेन्द्र सिंह ने जेवर क्षेत्र की 20 बेटियों का गोद लिया, इनका भविष्य संवारने के लिए काम करेंगे

Tricity Today | Dhirendra Singh adopts 20 girls of Jewer area

निर्धन परिवारों की बेटियों के बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए जेवर विधानसभा क्षेत्र की 20 बेटियां विधायक धीरेंद्र सिंह ने गोद ली हैं। शुक्रवार को जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने विकास खंड जेवर के ग्राम कानीगढी में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जेवर खादर, शमशमनगर, सिरसा खादर, गोविन्दगढ, कानीगढी, भगवंतपुर छातंगा, बल्लभनगर उर्फ कर्रोल आदि ग्रामों की 20 बेटियों को गोद लिया है। गांव की गुंजन, पूजा, श्वेता, कनिका, भूमि, पायल, राधिका, शिवानी, शोभा, सोनिया आदि गरीब परिवारों की 20 कन्याओं को गोद लिया। ग्राम कानीगढी स्थित पोस्ट में इनके खाते भी खुलवाए गए हैं। इस योजना के अन्तर्गत इन कन्याओं के खाते में हर वर्ष धनराशि जमा करायी जायेगी।

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा, "सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खुलवाने का मकसद, उन गरीब कन्याओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जो आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर हैं। शादी-विवाह और पढ़ाई ले लिए प्रति वर्ष इन कन्याओं के खातों में धनराशि जमा की जायेगी। जिसे मैं स्वंय वहन करूंगा।" जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा है, "यह दान सबसे बड़ा दान है। आप सभी लोग एक-एक गरीब कन्या को गोद लेकर उनके सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खुलवाएं। स्वंय उन खातों में धनराशि जमा करें। क्योंकि इससे बड़ा पुण्य का कार्य कोई दूसरा नहीं है। जब हम अपनी कन्याओं को मजूबत कर देंगे तो निश्चिततौर से हमारा समाज भी मजबूत होगा और देश भी तरक्की करेगा।’’

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.