नए युग की प्राथमिकता होगी डिजिटल मार्केटिंग

नए युग की प्राथमिकता होगी डिजिटल मार्केटिंग

नए युग की प्राथमिकता होगी डिजिटल मार्केटिंग

Tricity Today | Amity University

एमिटी विश्वविद्यालय ने आयोजित किया ऑनलॉइन सेमिनारgangaडिजिटल नेस्ट के संदीप संतोषम ने डिजिटल मार्केटिंग पर व्याख्यान दिया

एमिटी विश्वविद्यालय में डिजिटल मार्केटिंग के उपयोग से व्यापार को लाभान्वित बनाने के लिए रविवार को ऑनलाइन सेनिमार यानि वेबिनार का आयोजन किया गया है। इसमें छात्रों एवं शिक्षकों को जानकारी दी गई। इस वेबिनार में डिजिटल नेस्ट के संदीप संतोषम ने छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के उपयोग से व्यापार को कैसे लांभावित बनाएं, विषय पर व्याख्यान दिया। 

संतोषम ने कहा कि पहले के समय और अब के समय में डिजिटल ने काफी बदलाव किया है। हमारे संचार के माध्यम सहित परिवहन उद्योग, खाद्य उद्योग, टूर एंड ट्रैवेल, टिकिट बुकिंग, मोबाइल रिचार्ज से खरीददारी सभी कार्य ऑनलॉइन हो रहे हैं। इन सभी में इंटरनेट एकमात्र कारक है। 

सन्तोषम में कहा, आज के समय में बिना इंटरनेट के जीवन की कल्पना नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में किसी भी व्यापार के विकास में डिजिटल मार्केटिंग की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। डिजिटल मार्केटिंग एक नये उम्र की मार्केटिंग है। जिसके लिए वेबसाइट का होना आवश्यक है। 

उन्होंने बताया कि वर्तमान में चार तरह के व्यापार हैं। प्रथम ऑफ लॉइन व्यापार, जिसमें जिम, सैलून, अस्पताल आदि हैं। जहां पर जाकर आपको सेवा प्राप्त करनी होती हैं। दूसरा ऑनलॉइन व्यापार, जिसमें सारी खरीददारी या सेवा ऑनलॉइन प्राप्त करते हैं और वहां भुगतान करने की सुविधा भी होती है। 

तृतीय मिक्स व्यापार, जिसमें ऑफ लाइन और ऑनलाइन दोनों शामिल होते हैं। चतुर्थ ब्लॉग व्यापार है। जहां पर लोग आपके ब्लॉग पढ़ते हैं और उसके अनुसार सेवा लेते हैं। संतोषम ने कहा कि सभी प्रकार के व्यापार में वेबसाइट पर विजिटर का आना आवश्यक है। उन्हानें सर्च इंजन आप्टीमाइजेशन और सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टिविटर, लिक्डिन और मेल करने आदि के निशुल्क यानी ऑरगेनिक और सुशल्क यानी इन-ऑरगेनिक डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी प्रदान की।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.