नोएडा : डिजिटल न्यूज चैनल का मालिक वकील को ब्लैकमेल और उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार

नोएडा : डिजिटल न्यूज चैनल का मालिक वकील को ब्लैकमेल और उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार

नोएडा : डिजिटल न्यूज चैनल का मालिक वकील को ब्लैकमेल और उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

एक डिजिटल न्यूज चैनल के मालिक को दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके के एक वकील को कथित तौर पर ब्लैकमेल करने और उगाही करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान अफसर अली (37 वर्ष) के तौर पर की गई है। वह नोएडा सेक्टर-78 का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि वकील ने अपनी शिकायत में कहा कि कुछ लोगों ने चैनल की ओर से उसका स्टिंग ऑपरेशन किया। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन लोगों ने वकील से पांच करोड़ रुपए देने को कहा और पैसे नहीं देने पर रिकॉर्डिंग सार्वजनिक करने की धमकी दी। वकील ने पुलिस को यह भी बताया कि ये लोग उसके कार्यालय भी गए और उसके परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की। अधिकारी ने बताया कि ग्रेटर कैलाश पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है। 

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा,''जांच के दौरान अली को गिरफ्तार किया गया। ऐसा पता चला है कि वह नोएडा के बाहर एक डिजिटल न्यूज चैनल चलाता है। उन्होंने कहा कि अली के खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में चोरी और धोखाधड़ी के कई मामलों सामने आए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.