Lockdown: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 7000 लोगों के लिए 28 शेल्टर होम बनाए गए, पूरी लिस्ट

Lockdown: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 7000 लोगों के लिए 28 शेल्टर होम बनाए गए, पूरी लिस्ट

Lockdown: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 7000 लोगों के लिए 28 शेल्टर होम बनाए गए, पूरी लिस्ट

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला जिला प्रशासन ने पूरे गौतमबुद्ध नगर में 28 स्थानों पर शेल्टर होम की हुई स्थापना की है। इन सभी शेल्टर होम में लगभग 7000 लोगों के रुकने व्यवस्था है। लोगों को खाना खिलाने के लिए कम्युनिटी किचन भी बनाई गई हैं।

जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने बताया कि जिला कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। इस कड़ी में रविवार को जिला प्रशासन ने 28 स्थानों पर शेल्टर होम बनाए हैं। इन शेल्टर होम्स में लगभग 7000 व्यक्तियों के ठहरने और खानपान की व्यवस्था की गई हैं।

शेल्टर होम्स की लिस्ट

ग्रेटर नोएडा

  1. इनडोर स्टेडियम, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी
  2. शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
  3. जेपी इंटीग्रेटिड स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
  4. मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम
  5. कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर गामा वन
  6. कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर डेल्टा टू
  7. झंडे वाला मन्दिर, परी चौक

दादरी

  1. कौशल्या वर्ल्ड पब्लिक स्कूल
  2. शैफाली पब्लिक स्कूल
  3. अग्रसैन इंटर कॉलेज
  4. मिहिरभोज इंटर कॉलेज
  5. चिल्ड्रन एकेडमी
  6. केशव माधव लॉ कॉलेज

जेवर

  1. साई फार्म एंड रिसॉर्ट्स
  2. संस्कार बैंकट हॉल
  3. प्रज्ञान पब्लिक स्कूल
  4. जनता इंटर कॉलेज

दनकौर

  1. जेपी स्पोर्ट्स सिटी

नोएडा

  1. कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 55/56
  2. कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 19/20
  3. कम्युनिटी सेंटर छलेरा गांव
  4. कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 62, हजरतपुर वाजिदपुर
  5. कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 61/71
  6. कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 122, परथला गांव
  7. कम्युनिटी सेंटर, गांव नगला चरणदास भूड़ा
  8. कम्युनिटी सेंटर, गांव भंगेल शहदरा
  9. कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 135 नंगली वाजिदपुर गांव
  10. कम्युनिटी सेंटर, ग्राम झट्टा कोंडली

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.