कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला जिला प्रशासन ने पूरे गौतमबुद्ध नगर में 28 स्थानों पर शेल्टर होम की हुई स्थापना की है। इन सभी शेल्टर होम में लगभग 7000 लोगों के रुकने व्यवस्था है। लोगों को खाना खिलाने के लिए कम्युनिटी किचन भी बनाई गई हैं।
जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने बताया कि जिला कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। इस कड़ी में रविवार को जिला प्रशासन ने 28 स्थानों पर शेल्टर होम बनाए हैं। इन शेल्टर होम्स में लगभग 7000 व्यक्तियों के ठहरने और खानपान की व्यवस्था की गई हैं।