Tricity Today | Greater Noida West
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी-2 और पाम ओलंपिया हाउसिंग सोसायटी को सील कर दिया गया है। इन दोनों हाउसिंग सोसाइटी में बुधवार को कोरोनावायरस से संक्रमित 4 मरीज मिले थे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पतवाड़ी गांव को भी सील किया गया है। इस गांव में भी एक महिला कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई थी।
गौरतलब है कि बुधवार को कोरोनावायरस से संभावित संक्रमित लोगों की रिपोर्ट जिला प्रशासन को मिली थी। जिनमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 3 महिलाओं और दो लड़कियों को कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाया गया था। इनमें गौर सिटी-2 की एक वृद्ध महिला और 11 साल की बच्ची शामिल हैं। पाम ओलंपिया हाउसिंग सोसाइटी की मां-बेटी शामिल हैं और पतवाड़ी गांव की एक महिला शामिल है।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक एसडीएम दादरी राजीव राय ने दोनों हाउसिंग सोसायटी और पतवाड़ी गांव को सील करने का आदेश जारी किया है। जिसके बाद जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मचारियों की टीम तीनों परिसरों में पहुंच गई हैं। सैनिटेशन अभियान चलाया जा रहा है। एसडीएम ने कहा है कि दोनों हाउसिंग सोसायटी और गांव अगले 3 दिनों के लिए सील रहेंगे। इस दौरान किसी भी तरह का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।