नोएडा के 12 संवेदनशील क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने हेल्थ कैम्प लगाए, 15 लोग बुखार से पीड़ित मिले

नोएडा के 12 संवेदनशील क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने हेल्थ कैम्प लगाए, 15 लोग बुखार से पीड़ित मिले

नोएडा के 12 संवेदनशील क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने हेल्थ कैम्प लगाए, 15 लोग बुखार से पीड़ित मिले

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

बुधवार की रात स्वास्थ विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में बताया गया है कि नोएडा के 12 संवेदनशील स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया है। इन शिविरों में बुधवार को 762 मरीजों की जांच पड़ताल की गई है। इनमें से 15 मरीज ऐसे मिले हैं, जिनको बुखार है। इन सभी मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि नोएडा में मामूरा, निठारी, सरफाबाद और हरौला गांवों में हेल्थ कैंप लगाए गए हैं। इसके अलावा सेक्टर 8, 9 और 10 में भी हेल्थ कैंप लगाए गए हैं। बुधवार को इन 12 हेल्थ कैंप में 762 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 15 मरीजों को बुखार मिला है। इन सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि इन हेल्थ कैंप का आयोजन प्रोएक्टिव स्क्रीनिंग के लिए किया जा रहा है। अगर किन्हीं लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिलते हैं तो अर्ली स्टेज पर उनकी पहचान कर ली जाए। ऐसे मरीजों को अस्पताल भेज दिया जाता है। वहां उन पर लगातार निगरानी की जाती है। अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आते हैं तो उनका तत्काल टेस्ट करवाया जाता है। पूर्व में ऐसे कई मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनकी स्क्रीनिंग हेल्थ कैंप में की गई थी। इससे कोरोना  वायरस के प्रसार पर नियंत्रण करने में मदद मिलती है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.