Tricity Today | Jaypee integrated sports complex
कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लागू किए गए लॉक डाउन के बाद दर-दर भटक रहे निराश्रित लोगों को आश्रय देने के लिए गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने जेपी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स समेत 4 लग्जरी प्रॉपर्टी का अधिग्रहण कर लिया है। जिला प्रशासन इन चारों स्थानों पर निराश्रित लोगों के लिए शेल्टर होम बना रहा है। इन शेल्टर होम में लोगों को रहने खाने और इलाज की सुविधाएं वहीं आ करवाई जाएंगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि COVID-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए चार और शेल्टर होम बनाए गए हैं। जिसमें जेपी स्पोर्ट्स कंपलेक्स ग्रेटर नोएडा, शहीद विजय पथिक स्पोर्ट्स कंपलेक्स ग्रेटर नोएडा, इंडोर स्टेडियम गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा और मलकपुर स्टेडियम ग्रेटर नोएडा सम्मिलित है।
जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने कहा, महामारी अधिनियम 1897 में दिए गए अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए इन चारों स्पोर्ट्स फैसिलिटी का अधिग्रहण किया है। डीएम ने कहा कि इन चारों स्टेडियम में शेल्टर होम बनाने का काम शुरू हो गया है यहां निराश्रित लोगों को रखा जाएगा उनके खाने-पीने और उपचार के इंतजाम किए जाएंगे।