डीएम ने ग्रेटर नोएडा के जीएनआईटी कॉलेज का अधिग्रहण किया, क्वॉरेंटाइन सेंटर बनेगा

डीएम ने ग्रेटर नोएडा के जीएनआईटी कॉलेज का अधिग्रहण किया, क्वॉरेंटाइन सेंटर बनेगा

डीएम ने ग्रेटर नोएडा के जीएनआईटी कॉलेज का अधिग्रहण किया, क्वॉरेंटाइन सेंटर बनेगा

Tricity Today | GNIT College

कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (जीएनआईटी) को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। गुरुवार को जिला विकास अधिकारी ने सेंटर का निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश जारी किए।                                 

देशभर में फैली कोविड-19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए डीएम सुहास एल वाई के नेतृत्व ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी जीएनआईटी के हॉस्टल को क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। ताकि आने वाले समय में वहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित संभावित व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन कराया जा सके। इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिला विकास अधिकारी को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 

जिला विकास अधिकारी अनवर शेख ने गुरुवार को जीएनआईटी पहुंचकर निरीक्षण किया। क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रोटोकॉल के संबंध में उन्होंने वहां पर साफ सफाई एवं स्वच्छता के संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी एवं स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए सेंटर को तैयार किए जाने की कार्यवाही की।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.