BIG NEWS: कोरोना वायरस को रोकने के लिए डीएम ने 300 टीम बनाईं, मंगलवार से नोएडा-ग्रेटर नोएडा में उतरेंगी

BIG NEWS: कोरोना वायरस को रोकने के लिए डीएम ने 300 टीम बनाईं, मंगलवार से नोएडा-ग्रेटर नोएडा में उतरेंगी

BIG NEWS: कोरोना वायरस को रोकने के लिए डीएम ने 300 टीम बनाईं, मंगलवार से नोएडा-ग्रेटर नोएडा में उतरेंगी

Tricity Today | Suhas LY IAS

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने बड़ी योजना तैयार की है। सकारात्मक मामलों के एपिसेंटरों के आसपास के क्षेत्रों का दौरा और निगरानी करने के लिए 300 टीम तैयार की हैं। इन "निगरानी और नियंत्रण टीमों" में 900 कर्मचारी-अधिकारी शामिल किए गए हैं। 

गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए सबसे ज्यादा ध्यान मौजूदा मामलों के आस-पास वाले क्षेत्रों पर रखा जा रहा है। इसके लिए 300 निगरानी और नियंत्रण टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में 3 सदस्य शामिल हैं। इनमें स्वास्थ्य, राजस्व, विकास और पुलिस विभाग के अधिकारी हैं।

डीएम ने बताया कि मंगलवार से यह सारी टीम फील्ड में काम करने उतर जाएंगी। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अभी तक जितने भी संक्रमित मामले सामने आए हैं, उन्हें केंद्र मानकर चारों ओर एक दायरे में निगरानी की जाएगी। कहीं से भी किसी तरह की सूचना मिलने पर तत्काल उस क्षेत्र की टीम सक्रिय हो जाएगी।

आपको बता दें कि अब तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोनावायरस से संक्रमित 58 लोग मिल चुके हैं। इन सभी का उपचार किया जा रहा है। 8 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। रविवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया था। सोमवार को कुछ और लोगों की रिपोर्ट स्वास्थ विभाग को मिली हैं। जिनके बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.