बड़ी राहत: गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने राशन की दुकानें और पेट्रोल पम्प चलाने का समय तय किया

बड़ी राहत: गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने राशन की दुकानें और पेट्रोल पम्प चलाने का समय तय किया

बड़ी राहत: गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने राशन की दुकानें और पेट्रोल पम्प चलाने का समय तय किया

Tricity Today | DM GB Nagar

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शहर के लोगों को बड़ी राहत दी है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में राशन की दुकानें, मेडिकल स्टोर, अपरिहार्य वस्तुओं और पेट्रोल पंप खुलने का समय तय कर दिया है।

जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि राशन की दुकानें मेडिकल स्टोर और जरूरी सामान बेचने वाले प्रतिष्ठान प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे से रात में 11:00 बजे के बीच ही खुलेंगे। दूसरी ओर अस्पताल और अस्पतालों के पास 24 घंटे चलने वाले मेडिकल स्टोर चलते रहेंगे। 24 घण्टे चलने वाले पेट्रोल पंप हर समय चलते रहेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि बिना वजह सामान खरीदने के लिए एकत्र हो रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। हम पूर्व में भी लोगों को स्पष्ट कर चुके हैं कि आवश्यक वस्तुएं, दवाएं, राशन और डीजल पेट्रोल कि ना तो कोई कमी है और ना ही कमी होने दी जाएगी। जरूरी वस्तुएं लोगों को बदस्तूर मिलती रहेंगी।

डीएम ने कहा, ऐसे में यह जरूरी है कि लोग बिना वजह दुकानों पर भीड़ इकट्ठा नहीं करें। बस इतना ध्यान रखना है कि जब घर से निकलना अपरिहार्य हो तो ही निकलें। बिना वजह घर से बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं है। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.