डीएम गौतम बुद्ध नगर ने किया कलेक्ट्रेट के कार्यालयों का निरीक्षण

डीएम गौतम बुद्ध नगर ने किया कलेक्ट्रेट के कार्यालयों का निरीक्षण

डीएम गौतम बुद्ध नगर ने किया कलेक्ट्रेट के कार्यालयों का निरीक्षण

Tricity Today | Suhas LY IAS

डीएम ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में स्थापित सभी कार्यालयों एवं कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान निएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई अभियान चलाकर कलेक्ट्रेट को स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए।

गुरुवार को जिला अधिकारी सुहास एल वाई द्वारा पहली बार कलेक्ट्रेट में स्थापित सभी कार्यालयों में पहुंचकर स्थल निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। डीएम द्वारा अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया गया। जहां पर उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में खड़े झाड़ी को अभियान चलाकर तत्काल प्रभाव से साफ करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सरकारी कार्य करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन तथा मास्क लगाकर किए जाए। डीएम द्वारा निरीक्षण के दौरान जिला मनोरंजन कार्यालय, जिला आबकारी कार्यालय, जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कार्यालय, सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, सीआरए, संयुक्त कार्यालय, जिला सूचना अधिकारी कार्यालय, एआईजी स्टांप जिला, खनन अधिकारी कार्यालय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, सीआरए कार्यालय तथा अन्य स्थानों एवं स्टेट बैंक शाखा में पहुंच कर भी निरीक्षण किया। डीएम द्वारा जायजा लिया गया कि कौन-कौन से कार्यालय कहां कहां पर स्थापित हैं। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय कार्यों एवं शासन तथा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रमों को गतिशीलता के साथ संचालित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

दूसरी ओर सभी कार्यालयों में वर्तमान स्थिति में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सैनिटाइजेशन सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर तथा कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों के माध्यम से मास्क लगाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यालयों में साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.