Tricity Today | DM GB Nagar
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जिले के किसानों से अपील की है। उन्होंने कहा है कि इस वक्त गेहूं की कटाई चल रही है, जिसे छोड़ा नहीं जा सकता। लेकिन कुछ छोटी-छोटी बातों को अपनाकर कोरोनावायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। इस वक्त गेहूं की फसल काटना जितना जरूरी है, इस संक्रमण से बचाव करना भी उतना ही जरूरी है। डीएम ने शुक्रवार की दोपहर ट्वीट करके जिले के किसानों से यह अपील की है।
प्रिय किसान भाइयों गेहूं की कटाई करते समय श्रमिक आपस में कम से कम 2 मीटर की दूरी रखते हुए कटाई का कार्य करें एवं नाक व मुंह को कपड़े या मास्क से ढक कर रखें । कंबाइन से कटाई हेतु ड्राइवर सहित चार लोगों को अनुमति प्रदान की गई है वह सभी सोशल डिस्टेंसिंग का कृपया पालन करे 🙏
— DM G.B. Nagar (@dmgbnagar) April 10, 2020
डीएम ने लिखा, "किसान भाइयों गेहूं की कटाई करते समय श्रमिक आपस में कम से कम 2 मीटर की दूरी रखते हुए कटाई का कार्य करें। नाक और मुंह को कपड़े या मास्क से ढककर रखें। कंबाइन से कटाई के लिए ड्राइवर सहित चार लोगों को अनुमति प्रदान की गई है। वह सभी सोशल डिस्टेंसिंग का कृपया पालन करें। मैं हाथ जोड़कर यह अपील कर रहा हूं।"
आपको बता दें कि पूरे उत्तर भारत में इस वक्त गेहूं की कटाई का काम शुरू हो चुका है। दूसरी ओर पूरा देश कोरोनावायरस के संक्रमण से जूझ रहा है। फसल की कटाई अपरिहार्य है। लिहाजा, सरकार और प्रशासन ने किसानों को गेहूं की कटाई करने के लिए रियायत दी है। साथ ही फसल की मड़ाई करने के लिए कंबाइन थ्रेशर चलाने की अनुमति दी जाएगी। जिसके लिए एक कंबाइन मशीन पर ड्राइवर और 4 श्रमिक काम करेंगे। प्रशासन ने इन लोगों को भी सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखने की सलाह दी है।