Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
जिलाधिकारी सुहास एलवाई के निर्देश पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सेक्टर-58 स्थित बीयर की दुकान पर छापा मारकर कारवाई की। ओवररेट बीयर की बिक्री करने डीएम ने दुकान निलंबित कर दी। साथ ही दुकान को नोटिस जारी किया है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि जनपद में मदिरा दुकानों पर प्रिंट रेट से ज्यादा शराब बिक्री की रोकथाम के लिए शनिवार को क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक के साथ औचक निरीक्षण किया गया। सेक्टर-58 में स्थित बीयर की दुकान पर प्रिंट रेट से ज्यादा बीयर बिक्री करते हुए पाया गया। बीयर दुकान को तत्काल प्रभाव से सीलबंद कर दिया गया। डीएम ने दुकान संचालक का लाइसेंस निलंबित करते हुए सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया गया है।