Social Media | Delhi Metro
Housing and Urban Development Minister हरदीप सिंह पुरी ने गुरूवार को लोकसभा में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण Delhi Metro की सेवाओं के बंद होने से Delhi Metro Rail Corporation (डीएमआरसी) को 1,609 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 22 मार्च से बंद हो गई थीं और यह सात सितंबर से आंशिक रूप से बहाल हुईं। 12 सितंबर को मेट्रो सेवा पूरी तरह बहाल हो गई हैं।
पुरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ''डीएमआरसी ने सूचित किया है कि कोविड-19 के मद्देनजर मेट्रो सेवाओं को बंद होने से उसे 1,609 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि डीएमआरसी ने अपने कर्ज की किस्तों का भुगतान तय अवधि के मुताबिक ही किया है।