मोबाइल सिम अपग्रेड करने वालों के झांसे में नहीं आएं, देखिए कैसे लॉकडाउन में कर देंगे बैंक एकाउंट साफ

मोबाइल सिम अपग्रेड करने वालों के झांसे में नहीं आएं, देखिए कैसे लॉकडाउन में कर देंगे बैंक एकाउंट साफ

मोबाइल सिम अपग्रेड करने वालों के झांसे में नहीं आएं, देखिए कैसे लॉकडाउन में कर देंगे बैंक एकाउंट साफ

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

लॉकडाउन के दौरान लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, ऐसे में साइबर ठग तरह-तरह के बहाने बनाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। अब ग्रेटर नोएडा में बुधवार को एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें मोबाइल सिम को 4G अपग्रेड करने के नाम पर बैंक खाते से 36,000 रुपये साफ कर दिए। पीड़ित ने मामले की पुलिस से शिकायत की है।

दादरी कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर जू में मोबाइल की सिम को फोर जी में अपग्रेड करने का झांसा देकर 36 हजार रुपये ठग लिए गए। प्रकरण करीब तीन सप्ताह पुराना है। सिम को अपग्रेड करने के बहाने से ठगों ने बैंक का खाता संख्या, आईएफएससी कोड आदि की जानकरी हासिल कर ली। जिसके बाद खाते से रुपए निकाल लिए। पीड़ित कई दिनों से एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोतवाली के चक्कर काट रहा है। 

पुलिस मामला साइबर क्राइम से जुड़ा बताकर एफआईआर दर्ज कर नहीं कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर जू सेकेंड के रहने वाले इंद्रजीत ग्रेटर नाऐडा की होंडा कंपनी में नौकरी करते हैं। करीब तीन सप्ताह पूर्व उनके मोबाइल पर फोन आया। कॉलर ने कहा, आपके मोबाइल में फिलहाल थ्री जी सेवा चल रही है। उसे फोर जी में अपग्रेड कराने के लिए बैंक खाते की जानाकरी देनी होगी। इसके बाद एसएमएस के जरिए इंद्रजीत से खाता संख्या, बैंक का आईएफएससी कोड, पासवर्ड आदि मांग लिए। 

जिसके बाद उसके खाते से 36 हजार रुपए निकाल लिए गए। मोबाइल में रुपए निकलने का मैसेज आने के बाद इंद्रजीत को फर्जीवाड़े का अहसास हुआ। इंद्रजीत का कहना है कि कोतवाली पुलिस से कई बार संपर्क कर चुका हूं, मगर एफआईआर नहीं हुई है। इस बारे में दादरी के एसएचओ दिनेश यादव ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है। जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.