Survey: क्या स्कूल फीस के मुद्दे पर अभिभावकों के साथ खड़े हैं जनप्रतिनिधि?

Survey: क्या स्कूल फीस के मुद्दे पर अभिभावकों के साथ खड़े हैं जनप्रतिनिधि?

Survey: क्या स्कूल फीस के मुद्दे पर अभिभावकों के साथ खड़े हैं जनप्रतिनिधि?

Google Image | Representational Image

कोरोना संक्रमण के कारण फैली महामारी ने न केवल आम आदमी को चपेट में लिया है बल्कि सबके सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है। ऐसे में बहुत सारे लोगों की जॉब चली गई हैं। सैलेरी में कटौती हुई हैं। बहुत सारे अभिभावकों को स्कूल फीस भरने में परेशानी हो रही है। दूसरी ओर स्कूल बंद हैं और ऑनलाइन क्लासेस चल रही है। अभिभावक मांग कर रहे हैं कि जब स्कूलों का आधारभूत ढांचा इस्तेमाल नहीं हो रहा है और स्कूलों को कोई बड़ा खर्च भी नहीं करना पड़ रहा है तो फीस पूरी क्यों ली जाए? 

अभिभावक ट्यूशन फीस में कटौती की मांग कर रहे हैं। पिछले करीब 3 महीनों से अभिभावक सोशल मीडिया पर आंदोलनरत हैं, लेकिन उन्हें अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही है। इस मुद्दे पर राहत दिलाने के लिए क्या जनप्रतिनिधि सहयोग कर रहे हैं? आपका अपना न्यूज़ पोर्टल ट्राइसिटी टुडे इसी महत्वपूर्ण सवाल को लेकर पब्लिक से राय जानने की कोशिश कर रहा है। इस मुद्दे पर अपनी महत्वपूर्ण राय देने के लिए नीचे गूगल फॉर्म के विजिट करें। अभिभावकों की यह राय जनप्रतिनिधियों, प्रशासन और सरकार तक पहुंचाई जाएगी।

 

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.