Tricity Today | डॉक्टर के घर से रेस्क्यू किया गया डॉग
नोएडा में एक महिला डॉक्टर के घर से गुरुवार को डॉग रेस्क्यू करवाया गया है। इस डॉग के साथ मारपीट करने के आरोप में डॉक्टर के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है। गुरुवार को जब पुलिस और एनजीओ की टीम डॉग को रेस्क्यू करने पहुंचे तो उसे 104 डिग्री बुखार था। एनजीओ का कहना है कि कुत्ता दहशतजदा था। वह डॉक्टर से बुरी तरह डरता था। जिसकी वजह से बीमार है।
नोएडा के सेक्टर-93 की पार्श्वनाथ प्रेस्टीज सोसायटी में रहने वाली एक डॉक्टर पर डॉगी को पीटने का आरोप लगा था। पड़ोसियों की शिकायत पर थाना फेज-2 पुलिस ने डॉगी को गुरुवार को फ्लैट से रेस्क्यू किया। डॉगी को 104 डिग्री बुखार था। पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेज दिया है।
सेक्टर 93-ए स्थित एटीएस विलेज सोसायटी की नेहा वर्मा ने 26 अप्रैल को पुलिस को शिकायत दी थी कि पार्श्वनाथ प्रेस्टीज सोसायटी की महिला डॉक्टर डॉगी पर अत्याचार करती हैं। इस पर पुलिस ने डॉक्टर को कई बार डॉगी के साथ ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी थी। लेकिन वह नहीं मानीं। जिसके बाद डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। अब गुरुवार को डॉग का रेस्क्यू करने पहुंची पुलिस के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया है। मामले में थाना फेज-2 केस दर्ज किया गया है।
नोएडा पुलिस ने कुत्ता पशु संरक्षण के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन को सौंप दिया है। यह गैर सरकारी संगठन कुत्ते का उपचार करेगा और उसका ख्याल रखेगा। मालिक के अत्याचार के कारण डॉग पर मानसिक दबाव भी पड़ा है। गैर सरकारी संगठन इसका मानसिक रूप से भी ख्याल रखेगा।