Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी में रविवार शाम एक बच्ची पर सोसाइटी में घूम रहे लावारिस कुत्तों ने हमला कर दिया। हालांकि पास में वीडियो बना रहे माता-पिता ने बच्ची को बाल-बाल बच लिया। लेकिन हमले के कारण वह काफी डर गई। घटना के बाद निवासियों ने हंगामा किया तो कुत्तों को बाहर किया गया है।
सोसाइटी के टावर एफ में बृजेश अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविवार शाम उनकी छोटी बेटी सोसाइटी के पार्क में बने पाथवे पर दौड़ लगा रही थी। उसके माता-पिता मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। तभी दो लावारिस कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले से बच्ची बच गई। उसके बाद माता-पिता मौके पर पहुंच गए और कुत्तों को भगाया। यह घटना वीडियो में कैद हो गई है। उन्होंने इसकी शिकायत मेंटेनेंस टीम से की। अन्य लोगों ने भी लावारिस कुत्तों का विरोध किया। जिसके बाद मेंटेनेंस टीम ने सोसाइटी के अंदर घूम रहे लावारिस कुत्तों को बाहर भगाया।