Tricity Today | गांव सुथियाना में बिना लाइसेंस चल रहा मेडिकल स्टोर
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के गांव सुथियाना में औषधि विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को एक मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की। मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा था। टीम ने मौके से एक लाख रुपए की दवा जब्त की है। टीम ने दवाओं के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
जिला उस दिन निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया कि डीएम सुहास एल वाई के निर्देश पर जनपद में मानकों के अनुसार सभी मेडिकल स्टोरों पर दवाइयां मिले। इसके लिए औषधि विभाग पूरा प्रयास कर रहा है। सोमवार को गांव सुथियाना में बिना लाइसेंस के एक व्यक्ति मेडिकल स्टोर संचालित कर रहा था। सूचना मिली थी कि मेडिकल स्टोर संचालक ग्रामीणों को नशे की दवा बिक्री कर रहा है। इस सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की गई।
मौके पर मेडिकल स्टोर संचालक देवेन्द्र कुमार पुत्र पदम सिंह सैनी, निवासी ग्राम हल्दोनी थाना इकोटेक-3 उपस्थित मिला। मौके पर काफी संख्या में दवाइयां बरामद की गई। दवाओं के कागजात, दुकान का लाइसेंस और बिल आदि नहीं मिले। जिसके बाद टीम ने करीब एक लाख की दवाइयों को जब्त कर लिया जबकि दो संदिग्ध औषधि के नमूने भरे गए हैं।
उन्होंने बताया कि दवाओं के जांच रिपोर्ट आने पर आरोपी के खिलाफ न्यायालय में औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के तहत वाद दायर किया जाएगा। जिसमें दस लाख रुपए का जुर्माना और उम्र कैद की सजा का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।