Tricity Today | During the Afghanistan and Ireland match
ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और आयरलैंड ( Afghanistan v/s Ireland match) के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दो मैच 6 और 8 मार्च को हो चुके हैं। ये दोनों मैच जीतकर अफगानिस्तान ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। दोनों देशों के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 10 मार्च को खेला जाएगा।
8 मार्च को दूसरे टी-20 मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल, मैच के दौरान बाउंड्री पर राशिद खान (Rashid Khan) फील्डिंग कर रहे थे। तभी भारतीय फैन्स ने एक मजाक किया। जिसको सुनकर राशिद खान की हंसी छूट गई। टिकटॉक (Tik Tok) पर इसके दो वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।
इस क्रिकेट सीरीज को देखने के लिए ग्रेटर नोएडा और आसपास के शहरों से युवाओं की खासी भीड़ जुट रही है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) को सपोर्ट करने के लिए ग्राउंड पर ज्यादा लोग आ रहे हैं। आठ मोर्च को दूसरे मैच के दौरान जैसे ही राशिद खान बाउंड्री पर फील्डिंग करने पहुंचे तो एक युवक ने जोर से आवाज लगाई और राशिद खान को अपनी बारात में आने का न्यौता दे दिया। युवक ने जोर से चिल्लाते हुए कहा, ''राशिद भाई आपको मेरी बारात में आना होगा। आप आओगे न...'' जिस पर राशिद खान सहमति के साथ सिर हिलाने लगे। फिर शख्स बोला- ''नहीं आओगे तो मैं घोड़ी नहीं चढ़ूंगा।'' यह सुनते ही राशिद खान पीछे देखकर हंसने लगे।
दूसरे वीडियो में युवक राशिद खान को कहता है, भाई आप जाना, अगर मुझे दो से चार करना चाहते हो। मैं आपको डॉक्टर बना लूंगा। यह दोनों वीडियो टिकटॉक पर अपलोड किए गए हैं जो काफी वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो को टिकटॉक पर रोहित गुर्जर नाम के टिकटॉक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 24 लाख लोग देख चुके हैं। सैकड़ों की संख्या कमेंट्स किए गए हैं।
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम (Vijay Singh Pathik Cricket Stadium) अफगानिस्तान की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का होम ग्राउंड रह चुका है। अफगानिस्तान की टीम करीब एक महीने से ग्रेटर नोएडा में है। टीम रोजाना क्रिकेट स्टेडियम पर प्रेक्टिस करती है। दूसरी ओर राशिद अली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेलते हैं। राशिद खान भारत में खासे लोकप्रिय हैं। राशिद बहुत अच्छी हिंदी बोलने लगे हैं। उन्हें अकसर भारतीय मीडिया और प्रशंसकों के साथ हिंदी में बातचीत करते देखा जा सकता है।