शादी के दूसरे दिन इंजीनियर दूल्हे की मौत, हलवाई समेत 100 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव

शादी के दूसरे दिन इंजीनियर दूल्हे की मौत, हलवाई समेत 100 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव

शादी के दूसरे दिन इंजीनियर दूल्हे की मौत, हलवाई समेत 100 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

बिहार के पटना में एक शादी समारोह में कोरोना कहर बनकर टूटा। जिला मुख्यालय से सटे पालीगंज में एक शादी समारोह में कोरोना का विस्फोट हुआ। पूरा इलाका इसकी चपेट में आ गया। शादी के दो दिन बाद ही दूल्हे की मौत हो गई। अब 15 दिनों बाद भी उस शादी में गए लोग इस बीमारी से संक्रमित पाए जा रहे हैं। अब तक 100 से ज्यादा मेहमानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। 

दिल्ली से घर आया था दूल्हा 15 जून को हुई थी शादी
पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक डीहपाली गांव निवासी एक युवक की 15 जून को शादी हुई थी। बताया जाता है कि युवक दिल्ली से हाल में ही अपनी कार से आया था। वह एक निजी कंपनी में इंजीनियर था। जब वो घर आया उस समय बिहार में क्वॉरंटाइन सेंटर बंद हो चुके थे, जिसके बाद उसे होम क्वारंटाइन कर दिया गया था।

शादी के दूसरे दिन यानी 17 जून को दुल्हे को पेट दर्द की शिकायत के बाद निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसे पटना भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले की छानबीन की और मृतक के परिवार सहित कोरोना संक्रमण की जांच के लिए करीब 125 लोगों का सैंपल लिया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.