NOIDA: सैमसंग कंपनी का इंजीनियर निकला गबन का मास्टरमाइंड, देखिए नोएडा से हांगकांग कैसे भेजता था मोबाइल पार्ट्स

NOIDA: सैमसंग कंपनी का इंजीनियर निकला गबन का मास्टरमाइंड, देखिए नोएडा से हांगकांग कैसे भेजता था मोबाइल पार्ट्स

NOIDA: सैमसंग कंपनी का इंजीनियर निकला गबन का मास्टरमाइंड, देखिए नोएडा से हांगकांग कैसे भेजता था मोबाइल पार्ट्स

Google Image | सैमसंग कंपनी का इंजीनियर निकला गबन का मास्टरमाइंड

नोएडा की नामी मोबाइल कंपनी सैमसंग के गोदाम से मोबाइल के पार्ट्स निकलवा कर दिल्ली की गफ्फार मार्केट और हांगकांग में जाने के मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस पूरे गोरखधंधे के मास्टरमाइंड कंपनी के इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। सैमसंग कम्पनी से गबन किये जाने वाले मोबाइल पार्ट्स को बाहर निकलवाने में इंजीनियर की मुख्य भूमिका होती थी। मोबाइल पार्ट्स की गाड़ी को बाहर निकालते समय इंजीनियर द्वारा सील लगाई जाती थी। पुलिस ने उसके कमरे से मोबाईल पार्टस की गाडी को लॉक करने मे इस्तेमाल 8 सील बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को सैमसंग इंडिया इलैक्ट्रानिक्स के दिनेश चन्द्रा ने फेस 2 थाने में पिछले कई महीने से सैमसंग कम्पनी स्थित वेयर हाउस से मोबाइल पार्ट्स गबन किये जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में रविवार को पुलिस द्वारा गौरव सिक्का निवासी शास्त्री नगर दिल्ली को उसकी गफ्फार मार्केट स्थित शॉप से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 बॉक्स मोबाइल फोन बैक कवर, एक बॉक्स ओक्टा तथा एक बॉक्स मोबाइल फोन चार्जर बरामद किये गये थे।  

इसके अलावा घटना मे लिप्त लवकुश, ड्राइवर अशोक कुमार और अजय को एल्डिको चैराहे से वैगनार कार नंबर यूपी 83 एआर 72 के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिनके पास से 18 बॉक्स मोबाइल डिस्पले और गबन कर बेचे गये माल की कीमत के रूपये 20 लाख 50 हजार बरामद हुए थे। 

पुलिस ने बताया कि, मामले के दौरान यह बात प्रकाश में आई कि सैमसंग कम्पनी के इन्जीनियर विकास कुमार गर्ग के पास गाडी लॉक करने मे इस्तेमाल होने वाली सील रहती थी। उसके द्वारा उनमें से कुछ सील चुरा कर अपने कमरे पर रख ली जाती थी। जिस समय सैमसंग कम्पनी से डिक्सन कम्पनी के लिए मोबाईल पार्ट्स भेजे जाते थे। तो लवकुश द्वारा  ड्राईवर अशोक कुमार की गाडी में अतिरिक्त मोबाईल पार्ट्स के बोक्स लदवा दिये जाते थे।

विकास कुमार गर्ग ड्राईवर अशोक के पास अपने कमरे पर चुरा कर रखी गयी सील भिजवा देता था। ड्राईवर अशोक गाडी के गेट में लगी सील तोडकर मोबाईल पार्ट्स के बॉक्स निकाल लेता था और विकास कुमार गर्ग द्वारा दी गई दूसरी सील लगा देता था। पुलिस ने बुधवार को विकास कुमार गर्ग को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उसके एल्फा टू स्थित किराये के कमरे से 8 अदद सील बरामद की गई। विकास कुमार गर्ग सैमसंग इंडिया इलैक्ट्रानिक्स में इन्जीनियर है।
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.