कोरोना वायरस: ग्रेटर नोएडा वेस्ट का पूरा परिवार सस्पेक्ट, 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन वॉर्ड भेजा गया

कोरोना वायरस: ग्रेटर नोएडा वेस्ट का पूरा परिवार सस्पेक्ट, 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन वॉर्ड भेजा गया

कोरोना वायरस: ग्रेटर नोएडा वेस्ट का पूरा परिवार सस्पेक्ट, 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन वॉर्ड भेजा गया

Tricity Today | कोरोना वायरस: ग्रेटर नोएडा वेस्ट का पूरा परिवार सस्पेक्ट

नोएडा के बाद कोरोना वायरस ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दस्तक दी है। बुधवार की देर रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसाइटी से पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। जानकारी मिली है कि इस परिवार में दंपति और उनका एक छोटा बच्चा अफ्रीका से वापस लौटे हैं। जिसके बाद इस परिवार ने वॉलिंटियर बेस पर खुद को क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग से निवेदन किया था।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार की रात डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस हाउसिंग सोसायटी भेजी गई। उसके बाद तीनों सदस्य वहां से ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में बनाए गए क्वॉरेंटाइन वार्ड भेजे गए हैं। अगले 14 दिनों के लिए यह दंपति और उनका बच्चा क्वॉरेंटाइन वार्ड में आइसोलेट रहेंगे। 

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस दौरान चिकित्सकों की टीम नियमित रूप से प्रतिदिन तीन बार इनके स्वास्थ्य की जांच करेगी। इन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण देखे जाएंगे, अगर 14 दिनों के दौरान कोरोना वायरस का लक्षण पाया जाता है तो इन्हें उपचार के लिए राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ही भर्ती कर दिया जाएगा और अगर इन लोगों में कोई लक्षण नहीं पाया जाता है, स्वास्थ्य सामान्य रहेगा तो वापस इनके घर भेज दिया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक यह परिवार बुधवार को ही अफ्रीका से वापस ग्रेटर नोएडा अपने घर आया था। इन लोगों ने घर आने के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी और क्वॉरेंटाइन वार्ड में शिफ्ट करने का निवेदन किया था। आपको बता दें कि इस वक्त नोएडा और ग्रेटर नोएडा में करीब 1100 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने अंडर सर्विलांस रखा है। यह लोग हाल-फिलहाल में विदेश से वापस लौटे हैं अथवा उन लोगों के संपर्क में रहे हैं, जिन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित घोषित किया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.