संदिग्ध परिस्थिति में पूर्व सैनिक की मौत

संदिग्ध परिस्थिति में पूर्व सैनिक की मौत

संदिग्ध परिस्थिति में पूर्व सैनिक की मौत

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

एनटीपीसी प्लांट में ठेकेदारी कार्यरत भूतपूर्व सैनिक की रविवर को डियूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। सैनिक के साथियो ने मुआवजे की मांग करने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में पंचनामा भरकर कार्यवाई शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक हापुड के समाना गांव निवासी किरन पाल सिंह (50) करीब दो साल से एनटीपीसी प्लांट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे।  आरोप है कि रविवार को दोपहर करीब 2 बजे अचानक तबियत खराब होने पर बेहोश हो गये साथी कर्मचारियों ने तुरन्त एनटीपीसी अस्पताल मे भर्ती कराया जहा पर डक्टरो ने मृत घोषित कर दिया अचानक प्लांट मे कर्मचारी की मौत हो जाने की सुचना परिजनो व प्लांट श्रमिको को मिलने पर करीर 40 लोग अस्पताल पहुचे और मुआवजे की मांग करने लगे मौके पर मौजूद पुलिस व एनटीपीसी प्रबंधन द्धूारा उचित मुआवजा देने के आशवासन के बाद सभी लोग शान्त हुए। पुलिस ने पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही की।

एनटीपीसी चौकी प्रभारी विकास चारण ने बताया कि प्रथम जांच मे किरनपाल सिह की प्लांट के अन्दर डयूटी के दौरान हदय गति रुकने के कारण मौत हुई है। सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिल सकेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.