कारागार और अग्निशमन विभाग में विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं 19-20 दिसम्बर को आयोजित होंगी, मुख्यमंत्री ने सावधानी बरतने का दिया निर्देश

रोजगारः कारागार और अग्निशमन विभाग में विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं 19-20 दिसम्बर को आयोजित होंगी, मुख्यमंत्री ने सावधानी बरतने का दिया निर्देश

कारागार और अग्निशमन विभाग में विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं 19-20 दिसम्बर को आयोजित होंगी, मुख्यमंत्री ने सावधानी बरतने का दिया निर्देश

Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश में कारागार एवं अग्निशमन विभाग में विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा 19-20 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। इन पदों के लिए 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा की तैयारी मानकों के मुताबिक सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने परीक्षा के आयोजन में कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देशों पर अमल करने के लिए कहा है।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने जेल वॉर्डर (महिला/पुरुष), आरक्षी घुड़सवार पुलिस एवं फॉयरमैन के सैकड़ों पदों पर चयन के लिए आवेदन मंगाया था। इन्हीं पदों के लिए 19-20 दिसम्बर, 2020 को परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सही उत्तर के लिए दो अंक दिए जाएंगे। हालांकि गलत उत्तर पर माइनस मार्किंग भी की जाएगी।

परीक्षाएं सुबह 10:00 – 12:00 बजे और शाम 02:00 – 04 बजे तक होनी निर्धारित हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रदेश के 10 जनपदों आगरा, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर तथा वाराणसी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन 10 शहरों में कुल 335 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। दो दिन चलने वाली इन परीक्षाओं में 4,08,916 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.