खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिला को बनाया बेवकूफ, फिर दिया वारदात को अंजाम

खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिला को बनाया बेवकूफ, फिर दिया वारदात को अंजाम

खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिला को बनाया बेवकूफ, फिर दिया वारदात को अंजाम

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

सेक्टर-30 में दो ठग खुद को पुलिसकर्मी बताकर ऑटो सवार महिला की जूलरी उतरवा ले गए। महिला ने थाना सेक्टर 20 पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेक्टर 30 निवासी एक मनिका लाल अपने घर से मेट्रो स्टेशन के लिए ऑटो लेकर निकली थी। रास्ते में चेकिंग के बहाने बाइक से आए दो युवकों ने खुद को पुलिस से बताकर ऑटो रुकवा लिया। ऑटो में पीछे की सीट पर बैठी मनिका लाल से जूलरी पहनने को लेकर सवाल करने लगे। दोनों ठगों ने कहा कि लूट झपटमारी की बहुत सी घटनाएं हो रही हैं। इसलिए जूलरी उतारकर रखिए।

मनिका लाल उनकी बातों मेंं आ गई और सोने के कंगन और चेन उतार दी। इसके बाद एक बदमाश ने एक कागज जूलरी लपेटने को दिया। फिर जूलरी लपेटने मेें मदद कर कागज की पुडिय़ा पकड़ा दी। मनिका लाल वह कागज की पुडिय़ा लेकर मेट्रो स्टेशन पहुंची जहां खोला तो उसमें लोहे के कंगन निकले। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.