Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
बादलपुर पुलिस ने शुक्रवार को लूट की फर्जी सूचना देने के आरोप में वांछित चल रहे गाडी चालक को गिरफ्तार किया। आरोप है चालक ने 8 दिन पहले 112 पर पुलिस को गंन पांइट पर कैश लूटने की सूचना दी थी। गाडी मालिक ने चालक पर आशंका जाहिर करते रिपोर्ट की थी। चालक गाडी से नोएडा एरिया में होम डिलवरी का सामान देकर उसका करीब 1 लाख 51 हजार रूपये का कैश लेकर आ रहा था।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम दादरी बाइ पास से लूट की फर्जी सूचना देने के आरोप में कुरली भटोना गुलावठी बुलंदशहर निवासी दीपक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसकी निशान देही पर करीब 1 लाख 51 हजार का कैश बरामद किया। गाजियाबाद के गौरव अत्री ओन लाइन सामान भेजने का व्यापार करते है। इनके छोटा हाथी गाडी पर दीपक कुमार चालक की नौकरी करता है। 29 फरवरी को ये नोएडा सामान लेकर गया था। उसका कैश लेकर वापस लौट रहा था। तभी इसने चाल चलके अपने दोस्त को बुलाया और उसे सारा कैश दे दिया।
उसके बाद बादलपुर एरिया में पहुचने पर 112 पर कॉल करके पुलिस को लूट की फर्जी सूचना कर दी। पुलिस ने मालिका को बुलाया और उसने चालक पर आशंका जाहिर करते हुए उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट करा दी। बादलपुर कोतवाली प्रभारी पटनीश कुमार ने बताया कि लूट की फर्जी सूचना यूपी 112 पर देने के आरोप में आरोपी चालक को गिरफ्तार करके कोर्ट मे पेश करते हुए जेल भेज दिया गया।