ग्रेटर नोएडा में किसान को पीट पीटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में किसान को पीट पीटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में किसान को पीट पीटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला प्रवक्ता रहे गांव नीमका निवासी प्रदीप अत्री की दो सितम्बर को घर से बुलाकर जंगल मे ले जाकर मारपीट कर बेहरमी से गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें मृतक के पिता ने मुख्य आरोपी समेत दस लोगो के खिलाफ साजिश रचकर हत्या करने का आरोप लगा जेवर कोतवाली मे नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। जेवर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की सुबह मुख्य आरोपी समेत दो आरोपियो को दबोच लिया। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया की दो सितम्बर को हुई प्रदीप अत्री हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे थे। जिनको पकडने के लिये चार पुलिस की टीम ताबडतोड दबिश दे रही थी। बुधवार को कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह की टीम ने मुख्य आरोपी गांव नीमका निवासी व इनामी बदमाश लाॅरेस और उसके भाई विपिन को खुर्जा अंडरपास यमुना एक्सप्रेसवे से धर दबोच लिया है। 

पुलिस टीम ने हत्याकांड मे प्रयुक्त तमंचा व दो कारतुस को उनकी निशानदेही पर बरामद कर दोनो आरोपियो को जेल भेजा है कोतवाली पुलिस की चार टीम हत्याकांड मे फरार चल रहे आठ नामजद आरोपियो के ठिकानो पर ताबडतोड दबिश दे रही है मगर उनको कोई अभी सफलता नही मिली है। रूपये के लेनदेन मे हुई प्रदीप की हत्या मुख्य आरोपी लाॅरेश व विपिन ने पुलिस पुछाताछ मे बताया की प्रदीप अत्री को किसी कार्य कराने को रूपये दिये थे जिसको लेकर पूर्व मे कहासूनी भी हुई थी रूपये वापिस नही करने पर प्रदीप की गोली मार कर हत्या कर दी थी। डीसीपी ने मुख्य आरोपी पर 15000 का ईनाम घोषित किया था।

डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपी लाॅरेस को पकडने वाली टीम को 15 पन्द्रह हजार रूपये का नगद इनाम देने की घोषणा की थी कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह के द्धारा गठित टीम मे एसएसआई फिरोज खांन, एसआई शरद यादव, कृष्णवीर सिंह, रविन्द्र सिंह, अमित कुमार, अनिरूद्ध यादव और पुलिस बल के जवानों ने मुख्य आरोपी समेत दो हत्यारोपियों को दबोच लिया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.