Google Image | किसान अब 7 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च करेंगे
भयंकर सर्दी और बारिश का कहर लगातार जारी है। इसके बावजूद किसान केंद्र सरकार के तीन नए कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ पिछले करीब 40 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच सात दौर की बातचीत हो चुकी है। पर अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है। ऐसे में अब किसानों ने आंदोलन तेज करने की धमकी दी है। हालांकि खराब मौसम के चलते किसानों ने बुधवार को आहूत 'ट्रैक्टर मार्च’ स्थगित कर दिया। पर दिल्ली से जुड़ी सीमाएं अब भी बंद हैं। इस वजह से लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।
किसान संगठनों के प्रतिनिधि नए कानूनों को पूरी तरह निरस्त करने की अपनी मांग पर अड़े हैं। जबकि, सरकार कानूनों की ''खामियों” वाले बिन्दुओं या दूसरे विकल्पों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। इस सिलसिले में अब अगली बातचीत आठ जनवरी को होगी। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में भीषण सर्दी का कहर जारी है। बुधवार की सुबह बारिश हुई और कई जगहों पर ओले गिरे। एनसीआर में चार दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। पिछले 15 साल में जनवरी में यह सबसे कम तापमान था।
प्रदर्शनरत किसानों ने मंगलवार को कहा कि 6 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च को खराब मौसम की वजह से सात जनवरी के लिए टाल दिया गया है। हालांकि किसानों का कहना है कि वह आने वाले दिनों में आंदोलन को नया रूप देंगे। किसान नए कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की अपनी मांग को लेकर दिल्ली से लगी सीमाओं पर 28 नवम्बर से धरने पर बैठे हैं। इस वजह से दिल्ली से सटी सीमाओं पर यातायात भी प्रभावित हो रहा है।
हालांकि, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी लगातार ट्विटर पर लोगों को बंद और परिवर्तित रास्तों की जानकारी दे रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘सिंघू, औचंदी, प्याऊ मनियारी, सबोली और मंगेश बॉर्डर बंद हैं। कृपया लामपुर, सफियाबाद, पल्ला और सिंघू स्कूल टोल टैक्स बार्डर से होकर जाएं। मुकरबा और जीटेके रोड पर भी ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। आउटर रिंग रोड, जीटीके रोड और एनएच-44 पर जाने से बचें।
चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर नोएडा तथा गाजीपुर से दिल्ली आने वाले लोगों के लिए बंद है। कृपया आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा, भोपुरा और लोनी बॉर्डर से होकर दिल्ली आएं। इसके अलावा टिकरी, ढांसा बॉर्डर पर यातायात पूरी तरह बंद है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा, 'झटीकरा बॉर्डर केवल हल्के वाहनों, दो-पहिया वाहनों और राहगीरों के लिए खुला है। हरियाणा जाने के लिए झाड़ोदा (वन सिंगल कैरिजवे), दौराला, कापसहेड़ा, रजोकरी एनएच-8, बिजवासन/ बजघेड़ा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हैं।‘