ग्रेटर नोएडा वेस्ट : महिला डॉक्टर को कैब बुक करना पड़ा भारी, एक लाख रुपय चुकाया, जानिए पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : महिला डॉक्टर को कैब बुक करना पड़ा भारी, एक लाख रुपय चुकाया, जानिए पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : महिला डॉक्टर को कैब बुक करना पड़ा भारी, एक लाख रुपय चुकाया, जानिए पूरा मामला

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर-2 सिटी सोसाइटी में रहने वाली एक महिला चिकित्सक से साइबर ठगों ने एक लाख रुपये ठग लिए है। महिला ने गूगल से सर्च कर कैब बुक कराने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल की और साइबर ठग ने कॉल बैक कर ऑनलाइन किराया जमा कराने के नाम पर महिला से एक एप लोड कराया। इसके बाद आरोपी ने महिला के खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए गए है। महिला चिकित्सक की शिकायत पर बिसरख थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

गौर सिटी-2 निवासी डॉ. निशा ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि वह नोएडा के एक निजी अस्पताल में काम करती हैं। वह अक्सर कैब और ऑटो बुक कर घर से अस्पताल आती-जाती हैं। 15 अक्तूबर को डॉ. निशा ने कैब बुक करने के लिए गूगल से उबर का टोल फ्री नंबर लेकर कॉल की थी। कुछ देर बाद उनके पास बैक कॉल आई और कॉल करने वाले ने अपना नाम मनीष शर्मा और खुद को मैनेजर बताया है।

आरोप है कि कॉल करने वाले आरोपी ने डॉ. निशा को ऑनलाइन भुगतान करने के लिए एक एप अपलोड कर फोनपे से अटैच करने को कहा। डॉ. निशा ने ऐसा ही किया, इसके कुछ देर बाद उनके खाते से साइबर ठग ने एक लाख रुपये निकाल लिए। आरोपी ने कुश कुमार सिंह नाम के एक व्यक्ति के खाते में उनके खाते से रुपये स्थानांतरित किए हैं। महिला ने इस मामले की शिकायत सेक्टर-108 स्थित साइबर सेल के दफ्तर में की। अब जांच के बाद बिसरख कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.