ग्रेटर नोएडा: 2 दुकानों में लगी भीषण आग, 9 लाख रुपये का सामान जलकर राख, पीड़ित ने कहा- हादसा नहीं साजिश

ग्रेटर नोएडा: 2 दुकानों में लगी भीषण आग, 9 लाख रुपये का सामान जलकर राख, पीड़ित ने कहा- हादसा नहीं साजिश

ग्रेटर नोएडा: 2 दुकानों में लगी भीषण आग, 9 लाख रुपये का सामान जलकर राख, पीड़ित ने कहा- हादसा नहीं साजिश

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

दनकौर कोतवाली से कुछ दूरी पर स्थित एक मैकेनिक की दुकान में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। पीड़ित का आरोप है कि विवाद के चलते पड़ोस के 3 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। आग से मैकेनिक और पड़ोस की एक मेडिकल स्टोर की दुकान में करीब 9 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस मामले में पीड़ित मेकैनिक ने 3 आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दी है।
           
दनकौर कस्बा निवासी प्रेमचंद उर्फ टीटू मैकेनिक है। जिनकी कोतवाली से कुछ दूरी पर एसी और फ्रिज की दुकान है। उनका कहना है कि पड़ोस के 3 लोग शुक्रवार रात उनकी दुकान पर आए। जहां उन्होंने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इस घटना में पीड़ित को चोटें भी आई हैं। 

पीड़ित का कहना है कि जब वह मामले की शिकायत करने दुकान से भागकर कोतवाली पहुंचा तो उसी दौरान आरोपियों ने उनकी दुकान में रंजिश में आग लगा दी। जब तक वह दुकान पर पहुंचा तो आग भीषण रूप धारण कर चुकी थी। जिसकी चपेट में आकर करीब 3 लाख रुपये का उनका सामान जलकर राख हो गया। 

साथ ही आग की चपेट में आकर पास में स्थित ललित की मेडिकल स्टोर की दुकान में भी आग लग गई। जिससे उनकी करीब 6 लाख रुपये की दवाइयां जलकर राख हो गई। आग इतनी भीषण थी कि वह अन्य घरों तक फैलने लगी। जिसके बाद लोगों ने घरों से भागकर अपनी जान बचाई। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.