मुजफ्फरनगर: फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को होम क्वारंटाइन किया गया

मुजफ्फरनगर: फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को होम क्वारंटाइन किया गया

मुजफ्फरनगर: फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को होम क्वारंटाइन किया गया

Tricity Today | Nawazuddin Siddiqui

फ़िल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को होम क्वारन्टीन कर दिया गया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी 4 दिन पहले अपने घर मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना आए थे। बुढ़ाना आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने फ़िल्म अभिनेता का कोरोना वायरस टेस्ट करने के लिए सैम्पल लिया था। हालांकि, उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। फिर भी उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है। मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उसके बुढ़ाना स्थित घर में होम क्वारन्टीन किया है।

इस वक्त पूरा देश लॉकडाउन का सामना कर रहा है। कहीं कोई कामकाज, कारोबार और उद्योग नहीं है। ऐसे में मुंबई का बॉलीवुड भी ठंडा पड़ा हुआ है। लिहाजा, मशहूर फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी 4 दिन पहले मुजफ्फरनगर के अपने पैतृक घर कस्बा बुढाना पहुंचे। जानकारी मिलने के बाद मुजफ्फरनगर के स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कोरोनावायरस टेस्ट करवाया। अब जानकारी मिली है कि यह टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके बावजूद नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उनके घर में होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।

दरअसल, जिला प्रशासन उनकी आमद को गंभीरता से ले रहा है। क्योंकि महाराष्ट्र और खासतौर से मुंबई में कोरोनावायरस का कहर जारी है। ऐसे में मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता है। दरअसल, अभी बुढ़ाना कस्बा में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। मुजफ्फरनगर में भी कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या ज्यादा नहीं है।

हर साल गर्मियों की छुट्टी में फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुजफ्फरनगर अपने पैतृक कस्बा बुढाना आ जाते हैं। वह खेतीबाड़ी करने में भी अपने परिवार का खूब हाथ बंटाते हैं। करीब 3 साल पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बुढ़ाना कस्बे में चल रही रामलीला में भी भाग लिया था। हालांकि, उस वक्त रामलीला में उनकी शिरकत को लेकर लोग दो गुटों में पट गए थे। एक वर्ग इसे सांप्रदायिक सौहार्द्र का बड़ा उदाहरण मान रहा था। वहीं, दूसरा वर्ग इसका विरोध भी कर रहा था। उस वक्त नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बेहद समझदारी के साथ इस वाक्य का सामना किया था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अपने परिवार और पैतृक कस्बे से बड़ा लगाव है। उनके परिवार के सभी लोग बुढ़ाना कस्बे में ही रहते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.