नोएडा में कोरोना वायरस फैलाने वाली कम्पनी के खिलाफ एफआईआर

नोएडा में कोरोना वायरस फैलाने वाली कम्पनी के खिलाफ एफआईआर

नोएडा में कोरोना वायरस फैलाने वाली कम्पनी के खिलाफ एफआईआर

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

नोएडा की सीज फायर कम्पनी के खिलाफ एफआईआर गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव ने एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि कम्पनी के विदेश से लौटे कर्मचारियों के कारण महाहमारी फैली है। यह एफआईआर थाना एक्सप्रेस वे में दर्ज करवाई गई है।

गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव ने नोएडा में सीज फायर कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। यह एफआईआर महामारी अधिनियम 1897 के तहत दर्ज करवाई गई है। थाना एक्सप्रेस वे के एसएचओ को लिखित में शिकायत भेज दी है। आरोप है कि इस कंपनी के कर्मचारी विदेश से लौटे थे। जिसके बाद नोएडा शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला। कंपनी की ओर से वह जरूरी इंतजाम नहीं किए गए जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए नितांत आवश्यक थे। कंपनी के कर्मचारी होम क्वॉरेंटाइन भी नहीं किए गए। कर्मचारियों को लगातार काम पर बुलाया गया। जिसके कारण दूसरे लोग भी उनके संपर्क में आए और उन्होंने वायरस से पीड़ित हो गए। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और कंपनी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.