ग्रेटर नोएडा के बड़े बिल्डर पर एफआईआर, खरीदार से धोखाधड़ी की थी

ग्रेटर नोएडा के बड़े बिल्डर पर एफआईआर, खरीदार से धोखाधड़ी की थी

ग्रेटर नोएडा के बड़े बिल्डर पर एफआईआर, खरीदार से धोखाधड़ी की थी

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

लाखों रुपये देकर फ्लैट बुक किया और बिल्डर ने दूसरे टावर में दिया, न्यायालय के आदेश पर चार के खिलाफ दर्ज किया गया है मुकदमाgangaगाजियाबाद के वैशाली में रहते हैं चारों आरोपी, ग्रेनो के सेक्टर ईटा-टू में वर्ष 2018 में डेढ़ लाख रुपये देकर बुक किया था फ्लैट

सेक्टर ईटा-टू में मिग्सन बिलासा में डेढ़ लाख रुपये देकर फ्लैट बुक करने के बाद किसी अन्य टावर में फ्लैट देने का मामला प्रकाश में आया  है। जब पीड़ित ने किसी अन्य टावर में फ्लैट नहीं लेने और रुपये वापस करने की मांग की तो उसके साथ अभद्रता की गई। पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

दादरी थाना क्षेत्र के गांव बोडाकी निवासी राहुल कुमार ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2018 सेक्टर ईटा-टू में660 वर्ग फुट का एक फ्लैट 1.51 लाख रुपये देकर मिग्सन ग्रुप के मिग्सन बिलासा में यमुना बिलटैक प्राइवेट लिमिटेड में फ्लैट संख्या 2/204 बुक किया था। लेकिन गाजियाबाद के वैशाली क्षेत्र में स्थित महालक्ष्मी मेट्रो टावर-चार निवासी एसजेपी होटल्स एंड रिजोर्ट लिमिटेड के एमडी यश मिगलानी, सीएमडी सुनील मिगलानी, सेल्स हैड रिजवान और फाइनेंस हैड गरिमा ने उसकी यूनिट बदलकर 2/303 एलॉट कर दी।

उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने उसकी समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन भी दिया। मई 2019 में उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से मुलाकात की तो उन्होंने कहा कि वह फ्लैट की एनओसी ले लें। इसके बाद वह उनका फ्लैट उन्हें दे देंगे। अधिकारियों की बात पर विश्वास करने के बाद उन्होंने एनओसी के लिए आवश्यक कार्रवाई पूरी कर दी। आरोप है कि जब वह अपने फ्लैट के बारे में जानकारी करने के लिए गए तो वहां उनके साथ अभद्रता की गई और सुरक्षा गार्डों से मारपीट कराई गई। अधिकारियों ने उनका फ्लैट और पैसा देने से भी इंकार कर दिया। इस बात की सूचना उन्होंने सूरजपुर पुलिस से की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।

अब न्यायालय के आदेश पर सूरजपुर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सूरजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.