कनिका कपूर के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज, ये हैं आरोप

कनिका कपूर के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज, ये हैं आरोप

कनिका कपूर के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज, ये हैं आरोप

Tricity Today | कनिका कपूर

सैकड़ों लोगों को संकट में डालने वाली कोरोना वायरस से पीड़ित बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीएमओ ने आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत सरोजनी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

तहरीर में कहा गया है कि कनिका को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया था और उनको आईसोलेशन में रहने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने इसे अनसुना कर दिया। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की घोर लापरवाही के कारण लखनऊ में बड़ी आबादी संकट में है। विदेश से वापसी के बाद वह सरकार की एडवाइजरी दरकिनार कर बेरोकटोक पार्टियां करती रहीं। 

उनके जश्न में अफसरों से लेकर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत बड़े नेताओं का जमावड़ा हुआ। इस मामले में प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कनिका कपूर की सभी पार्टियों की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने डीएम अभिषेक प्रकाश से 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.