Greater Noida: कम्यूनिटी डॉग हैप्पी के हत्यारे का पता लगाने में जुटी पुलिस, सोसायटी के निवासियों पर एफआईआर

Greater Noida: कम्यूनिटी डॉग हैप्पी के हत्यारे का पता लगाने में जुटी पुलिस, सोसायटी के निवासियों पर एफआईआर

Greater Noida: कम्यूनिटी डॉग हैप्पी के हत्यारे का पता लगाने में जुटी पुलिस, सोसायटी के निवासियों पर एफआईआर

Tricity Today | कम्यूनिटी डॉग हैप्पी के हत्यारे का पता लगाने में जुटी पुलिस

सोसाइटी के लोगों पर लगा डॉगी का हत्या का आरोप, केस दर्जgangaडॉगी को खाना खिलाने पर इन्हीं युवती के साथ मारपीट की गई थी

ग्रेटर नोएडा की एटीएस पेराडिसो सोसाइटी के लोगों पर पीपल फ़ॉर एनिमल्स संस्था ने एक कम्यूनिटी डॉग हैप्पी की हत्या का आरोप लगाया है। संस्था की अध्यक्ष का आरोप है कि सोसाइटी के लोगों ने साज़िश के तहत डॉगी की हत्या की है। दरअसल, इस डॉगी को लेकर सोसाइटी के एक व्यक्ति का चीनी युवती से विवाद हुआ था। संस्था की टीम ने पुलिस को कुछ साक्ष्य भी उपलब्ध कराए हैं। पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीपल फ़ॉर एनिमल्स संस्था की अध्यक्ष कावेरी राणा ने बीटा दो कोतवाली में तहरीर दी है। कावेरी राणा ने पुलिस को बताया कि 25 मई को एटीएस पेराडिसो सोसाइटी में जिस कम्यूनिटी डॉग को लेकर चीनी युवती के साथ मारपीट की थी उस डॉगी को सोसाइटी के लोगों ने साज़िश के तहत मार डाला। दरअसल, युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था।जिससे नाराज़ सोसाइटी के लोगों ने एक बेज़ुबान की हत्या कर दी। संस्था ने पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों के ख़िलाफ़ करवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

अब सीसीटीवी फ़ुटेज खंगालेगी पुलिस
बीटा दो कोतवाली पुलिस मामले की जांच के लिए सीसीटीवी की फ़ुटेज खंगालेगी।वहीं  संस्था की टीम ने भी पुलिस को कुछ साक्ष्य उपलब्ध कराए है। पुलिस उनकी भी जाँच करेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.