ग्रेटर नोएडा एनआरआई सिटी के पीछे कूड़े के ढेर में लगी आग, शहर की हवा और खराब हुई, बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड

ग्रेटर नोएडा एनआरआई सिटी के पीछे कूड़े के ढेर में लगी आग, शहर की हवा और खराब हुई, बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड

ग्रेटर नोएडा एनआरआई सिटी के पीछे कूड़े के ढेर में लगी आग, शहर की हवा और खराब हुई, बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड

Tricity Today | आग बुझाते फायर ब्रिगेड कर्मी

पूरे दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण चरम पर है। जिसकी रोकथाम के लिए तमाम शहरों में निर्माण कार्यों पर पाबंदी लगा दी गई है। धूल उड़ाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हाउसिंग सोसाइटीज और उद्योगों में डीजल जनरेटर चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस बीच सोमवार की देर रात ग्रेटर नोएडा में किसी ने एनआरआई सिटी के पीछे कूड़े के ढेर में आग लगा दी। आग करीब एक घंटे तक जलती रही। जिससे भारी मात्रा में धुआं निकल रहा था। सूचना मिलने पर एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

हरेंद्र भाटी ने बताया कि रात करीब 9:00 बजे उन्हें जानकारी मिली थी कि एनआरआई सिटी के पीछे कूड़े के ढेर में बड़ी आग लगी हुई है। मौके पर जाकर देखा तो कई ढेरों में आग निकल रही थी। ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं। भारी मात्रा में धुआं फैल रहा था। आसपास के पूरे इलाके में भारी दुर्गंध फैली हुई थी। फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थोड़ी देर बाद ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे तक आग को बुझाने में फायरमैन जुटे रहे। रात करीब 10:00 बजे आग बुझा दी गई है। 

हरेंद्र भाटी का कहना है कि इस वक्त पूरे शहर में वायु प्रदूषण का बुरा हाल है। ग्रेटर नोएडा शहर देश में खराब हवा के मामले में पहले नंबर पर चल रहा है। इसके बावजूद इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इससे शहर की हवा और ज्यादा खराब हो गई है। विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पुलिस को ऐसी वारदातों पर नियंत्रण करने के लिए चौकसी बरतनी होगी। कूड़े के ढेरों में कौन आग लगा रहा है, इसकी भी जांच होनी चाहिए। पिछले तीन-चार दिनों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.