ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रदूषण फैला रहे बिल्डर पर पांच लाख रुपए का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रदूषण फैला रहे बिल्डर पर पांच लाख रुपए का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रदूषण फैला रहे बिल्डर पर पांच लाख रुपए का जुर्माना

Tricity Today | Greater Noida West

ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण फैलाने के आरोप में विकास प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने क्षेत्र में एक बिल्डल पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO Greater Noida) नरेन्द्र भूषण (Narendra Bhushan IAS) ने बताया कि विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) शिव प्रताप शुक्ला ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निरीक्षण के दौरान पाया कि रतन पर्ल्स बिल्डर्स राष्ट्रीय हरित अधिकरण (National Green Tribunal) के नियमों का पालन नहीं कर कर रहा है। इसलिए उस पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

नरेंद्र भूषण ने बताया कि सभी बिल्डर्स को निर्देशित किया गया है कि वह ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अपनी निर्माण योजनाओं में एन्टी स्मोक गन लगाएं। एनजीटी के नियमों का पालन करें और वायु प्रदूषण रोकने के लिए अन्य आवश्यक कार्रवाई करें।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.