गाजियाबाद: बंद फैक्ट्री में वारदात को अंजाम देने वाले वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद: बंद फैक्ट्री में वारदात को अंजाम देने वाले वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद: बंद फैक्ट्री में वारदात को अंजाम देने वाले वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

Tricity Today | बंद फैक्ट्री में वारदात को अंजाम देने वाले वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

बंद पड़ी फैक्ट्री में लूट, डकैती एवं चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच शातिर बदमाशों को चोरी के माल समेत कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित रात के अंधेरे में हथियारों के बल पर बंद फैक्ट्री में डकैती, चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।

कविनगर थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि देर रात एसआई रानू चौधरी की टीम ने चेकिंग के दौरान केन्द्रीय विद्यालय कमला नेहरूनगर के पास से आसु पुत्र इस्लाम निवासी पीला क्वार्टर, अदनान, भाई सद्दाम पुत्र मेहरूद्दीन पुत्र निवासी कैला भट्टा, राशिद पुत्र नसरूद्दीन निवासी ग्राम बहरामपुर, नईम पुत्र मेहराजुद्दीन निवासी सकौती टांडा मेरठ को गिरफ्तार किया।

जिनके पास से चोरी का 200 किलो लोहा, 2 चाकू, तंमचा बरामद किया गया। आरोपी अपने साथी अमित उर्फ टोनी पुत्र बब्ली निवासी रहीसपुर के साथ मिलकर लोहा चोरी करते थे। चोरी के माल को लालकुंआ निवासी कबाडी इरफान को बेच देते थे। थाना प्रभारी ने बताया पकड़े गये आरोपित शातिर किस्म के है, जो कि क्षेत्र में बंद पड़ी फैक्ट्री को अपना निशाना बनाते थे। दिन के उजाले में रैकी कर रात में हथियारों के बल पर चोरी, लूट, डकैती की वारदात को अंजाम देते थे। रात भी चोरी के माल को बेचने की फिराक में थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जिनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.