भारत के पांचों राफेल ने रात में भारी उड़ान, वास्तविक नियंत्रण पर हो रही हलचल के लिए तैयार

भारत के पांचों राफेल ने रात में भारी उड़ान, वास्तविक नियंत्रण पर हो रही हलचल के लिए तैयार

भारत के पांचों राफेल ने रात में भारी उड़ान, वास्तविक नियंत्रण पर हो रही हलचल के लिए तैयार

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के आसपास अभी भी कई जगहों पर भारत और चीनी सैनिक आमने सामने हैं। इस तनाव को देखते हुए फ्रांस से हाल ही में मिले राफेल फाइटर जेट को भारतीय वायुसेना के पायलट पहाड़ी क्षेत्र में रात में उड़ाने का अभ्यास कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्र में किसी भी संभावित युद्ध की तैयारी के लिए वायुसेना के पायलट हिमाचल प्रदेश में राफेल जेट के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। ये इसलिए किया जा रहा है ताकि अगर लद्दाख सेक्टर में 1,597 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर स्थिति बिगड़ती है तो पायलट किसी भी एक्शन के लिए तैयार रहें।

फ्रांस से मिले पांच राफेल लड़ाकू विमान हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाके में रात में उड़ान भरने का अभ्यास कर रहे हैं। ताकि हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल और SCALP (हवा से जमीन पर) जैसे हथियारों के साथ गोल्डन एरो स्क्वाड्रन किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहे।

बता दें कि भारत सरकार ने फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट एविएशन से 36 राफेल फाइटर जेट खरीदने का अनुबंध किया है। इस डील के तहत पहले चरण में भारतीय वायुसेना को 5 राफेल विमान मिल गए हैं जो 29 जुलाई को अंबाला पहुंचे थे।
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.