Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
Gautam Buddh Nagar में लॉकडाउन पीरियड के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने आत्महत्या की हैं। पिछले करीब पांच महीनों के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 250 लोग सुसाइड कर चुके हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के मुकाबले इसके दुष्प्रभावों से कहीं ज्यादा लोगों ने मौत को गले लगा लिया है। अब पिछले 24 घंटे के अंदर पांच लोगों के आत्महत्या किए जाने के मामले सामने आए हैं। पुलिस के मुताबिक इन सभी ने मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाया।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-122 स्थित परथला गांव में रहने वाले प्रशांत वर्मा (25 वर्ष) ने बृहस्पतिवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक एक कंपनी में काम करता था। वह काफी दिनों से अवसाद में था।
वहीं, थाना बादलपुर क्षेत्र के राज एनक्लेव में रहने वाले सुनील ने भी बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि तीसरा मामला थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में रहने वाले संजय दीघा (28 वर्ष) का है जिसने बुधवार को अपने घर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। थाना सूरजपुर क्षेत्र के ही एवीजी हाइट के पास कपिल चौधरी नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के रहने वाले सत्येंद्र पटेल ने भी बीती रात आत्महत्या कर ली। पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है। उधर, थाना फेस-2 क्षेत्र में आठ वर्षीय बच्चे सुनील सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला भी सामने आया है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।