जेपी ग्रुप के फ्लैट खरीदारों ने यमुना प्राधिकरण को समर्थन दिया, जानिए पूरा मामला

जेपी ग्रुप के फ्लैट खरीदारों ने यमुना प्राधिकरण को समर्थन दिया, जानिए पूरा मामला

जेपी ग्रुप के फ्लैट खरीदारों ने यमुना प्राधिकरण को समर्थन दिया, जानिए पूरा मामला

Tricity Today | flat buyers of Jaypee group supported Yamuna Authority

जेपी स्पोर्टस सिटी का आवंटन निरस्त होने तथा बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट और क्रिकेट स्टेडियम सील होने के बाद विभिन्न प्रोजेक्ट के होम बायर्स को अपने आशियाने की चिंता सता रही है। परेशान होम बॉयर्स यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के चक्कर काट रहे हैं। सोमवार को बड़ी संख्या में होम बायर्स यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे और सीईओ डा. अरुणवीर सिंह से मुलाकात करके प्रोजेक्ट की यथास्थिति के बारे में पता किया। 

सीईओ ने होम बायर्स को आश्वासन दिया है कि उनका हित सर्वोपरि और सुरक्षित है। प्राधिकरण स्पोटर्स सिटी के सभी प्रोजेक्ट पर कब्जा लेकर उन्हें पूरा करेगा। जिन होम बायर्स को प्लॉट तथा फ्लैट में पैसा जमा है, वह पूरी तरह से सुरक्षित है। होम बायर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उधर होम बायर्स ने निर्णय लिया है कि वे मिलकर हाईकोर्ट में केबिएट दाखिल करेंगे और जेपी ग्रुप के कारनामों का पर्दाफाश करेंगे। उधर यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण जेपी स्पोर्टस सिटी के खिलाफ  पहले ही केविएट दाखिल कर चुका है।
  
उल्लेखनीय है कि यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण ने 1043 करोड़ रुपये का भुगतान न करने पर जेपी स्पोर्टस सिटी का 2500 एकड़ भूमि का आवंटन निरस्त कर सील लगा दी है। साथ ही प्राधिकरण ने जेपी स्पोर्टस सिटी कर अपना कब्जा लेने की भी तैयारी कर ली है। जेपी ग्रुप स्पोर्टस सिटी में 10 प्रोजेक्ट कंट्री होम्स 1.2, क्राउन्स, ग्रीन क्रेस्ट होम्स, बोगेनविलास, विला एक्सपेंजा, स्पोटर्स विला, कासिया, कोव व बुद्ध सर्किट स्टूडियो लॉच कर दिये थे। जिसमें करीब 4600 होम बायर्स हैं। जेपी ग्रुप इन होम बायर्स से करीब 1900 करोड़ रुपये वसूल भी चुका है लेकिन एक भी होम बायर्स को प्लाट व फ्लैट नहीं मिला है। 

जेपी ग्रुप से परेशान होम बायर्स पहले भी यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के अधिकारियों से मिल चुके हैं। उस समय जेपी ग्रुप के अधिकारियों ने आासन दिया था कि वर्ष 2018 में प्रोजेक्ट पूरे कर कब्जा दे दिया जाएगा लेकिन जेपी ग्रुप अपने वायदे से मुकर गया। जेपी स्पोर्टस सिटी का आवंटन रद्द होने तथा सील होने के बाद होम बायर्स और भी चिंतित हैं। सोमवार को विभिन्न प्रोजेक्ट के करीब 500 होम बायर्स यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे और सीईओ के साथ बैठक कर अपनी समस्या बतायी। 

सीईओ ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द स्पोर्टस सिटी पर कब्जा लेकर सभी अधूरे प्रोजेक्ट पूरे किये जाएंगे। होम बायर्स में समेंद्र सिंह, अनूप खन्ना, सत्यपाल सिंह, विकास सिंह, महेश उप्पल, अमित पटेल, नरेंद्र अग्रवाल, श्याम डेम्वला, डा के सिंह, अजय कपूर, राज कुमार, डा. सीपी सिंह, विनीता सक्सेना, सुरेश कुमार सिंह, जय कुमार, सुरेश और सतीश शर्मा प्रमुख हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.