पुलवामा में शहीद जवानों के परिजनों को ग्रेटर नोएडा में दिए फ्लैट

पुलवामा में शहीद जवानों के परिजनों को ग्रेटर नोएडा में दिए फ्लैट

पुलवामा में शहीद जवानों के परिजनों को ग्रेटर नोएडा में दिए फ्लैट

Tricity Today | पुलवामा में शहीद जवानों के परिजनों को ग्रेटर नोएडा में दिए फ्लैट

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बीते साल फरवरी में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिजनों को क्रेडाई ने फ्लैट के आवंटन पत्र सौंपे। शुक्रवार को 9 परिजनों को आवंटन पत्र सौंपे गए। वक्ताओं ने कहा कि जवानों की शहादत के आगे फ्लैट कुछ नहीं है।

बिल्डरों की संस्था क्रेडाई ने पुलवामा हमले के शहीद सभी जवानों के परिजनों को फ्लैट देने का वायदा किया था। उसी के तहत शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी राजेश कुमार यादव रहे। यादव ने कहा कि शहीदों के परिवारों के लिए क्रेडाई ने बड़ा काम किया है। क्रेडाई के पूर्व अध्यक्ष गीतांबर आनंद ने कहा कि पुलवाला में शहीद हुए जवानों के परिजनों को फ्लैट देने का वायदा किया गया था। जिस पर काम शुरू हो गया। 

कार्यक्रम में सुपरटेक के डायरेक्टर पीके गोयल ने कहा कि उनके चेयरमैन आरके अरोड़ा ऐसे कार्यों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। शुक्रवार को शहीद जवान प्रदीप कुमार, अवधेश कुमार यादव, प्रदीप सिंह, श्याम बाबू, अमित कुमार, अजीत कुमार आजाद, कौशल कुमार रावत, महेश कुमार, राम वकील के परिजनों को फ्लैटों के आवंटन पत्र सौंपे गए। 

इसमें एटीएस बिल्डर ने 5, सुपरटेक व गौर संस ने 2-2 फ्लैट दिए हैं। इससे पहले बेस्ट बंगाल, राजस्थान, तमिलनाडु व झारखंड सहित विभिन्न राज्यों में 10 फ्लैट पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं। शहीद जवानों के परिजनों को उनकी सुविधा के अनुसार उनके क्षेत्र में फ्लैट आवंटित किए जा रहे हैं। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.