राहगीरों को निशाना बनाने वाले 4 अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार, 5 बाइक और 37 मोबाइल बरामद

राहगीरों को निशाना बनाने वाले 4 अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार, 5 बाइक और 37 मोबाइल बरामद

राहगीरों को निशाना बनाने वाले 4 अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार, 5 बाइक और 37 मोबाइल बरामद

Tricity Today | 5 बाइक और 37 मोबाइल बरामद

नोएडा सेक्टर 24 थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय लुटेरे वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग में शामिल 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूट और चोरी के 37 मोबाइल फोन, 5 बाइक, चार हाथ घड़ी, 4 मोबाइल, चार पर्स, 2 डाटा केबल आदि सामान बरामद हुआ है। यह बदमाश राहगीरों से मोबाइल लूट की वारदात करते थे। 

नोएडा की सेक्टर 24 थाना पुलिस की टीम ने इन बदमाशों को शुक्रवार की रात सेक्टर 12-22 चौराहे से गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन की निशानदेही पर चोरी की 5 बाइक और लूट वर चोरी के 37 मोबाइल फोन आदि सामान बरामद हुआ हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया प कि वह राह चलते महिलाओं व पुरुषों को निशाना बनाते थे। बदमाश दिल्ली एनसीआर के विभिन्न जिलों में लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है। 

अभियुक्तगण का विवरण-

  1. कुलदीप कश्यप पुत्र अरविन्द ग्राम चौडा थाना सैक्टर 24 नोएडा मूलपता ग्राम सरसई थाना ऊसराहार जिला इटावा
  2. सूरज पुत्र लालबहादुर चन्द ग्राम चौडा थाना सैक्टर 24 नोएडा मूलपता ग्राम नोलडा जिला पिथौरागढ उत्तराखण्ड
  3. समीर पुत्र इरशाद ग्राम चौडा थाना सैक्टर 24 नोएडा
  4. सागर शर्मा पुत्र पृथ्वीराज शर्मा नि0- राजेन्द्र का मकान ग्राम चौडा सैक्टर 22 नोएडा

बदमाशों का आपराधिक इतिहास
पुलिस ने बताया कि बदमाश काफी समय से लूटपाट व चोरी की वारदात कर रहे थे। एक बदमाश सूरज के खिलाफ तेरे सागर शर्मा के खिलाफ आठ और समीर के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज है। पुलिस इंटर गैंग में शामिल अन्य बदमाशों की भी तलाश में जुटी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.