Greater Noida: खुले आम शराब की बोतल लेकर घूम रहे थे चार युवक, पुलिस ने देखा...Lockdown Stories

Greater Noida: खुले आम शराब की बोतल लेकर घूम रहे थे चार युवक, पुलिस ने देखा...Lockdown Stories

Greater Noida: खुले आम शराब की बोतल लेकर घूम रहे थे चार युवक, पुलिस ने देखा...Lockdown Stories

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुट गया है। अभी दो दिन पहले ही पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे, इसके बाद भी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। 

बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर गांव धूममानिकपुर के पास बिना मास्क लगाए तीन युवक घूम रहे थे, वहीं एक युवक कार में शराब की बोतल लेकर जा रहा था। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही कार भी सीज कर दी है। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस टीमों द्वारा लगातार गश्त की जा रही है। इसके अलावा अधिकारी भी निरीक्षण कर रहे हैं। बृहस्पतिवार देर शाम बालदपुर कोतवाली पुलिस जीटी रोड स्थित गांव धूममानिकपुर पहुंची तो वहां तीन युवक मुंह पर बिना मास्क लगाए घरों से बाहर घूम रहे थे।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने तीन युवकों रोहित, सतेंद्र व अमरपाल को हिरासत में ले लिया। खास बात यह है कि तीनों युवक करीब एक सप्ताह पूर्व गुजरात से आए थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं गाजियाबाद के वसुंधरान सेक्टर-6 निवासी रजत जैन कार में सवार होकर बुलंदशहर जा रहा था। पुलिस ने कार को धूममानिकपुर के पास रोककर तलाशी ली तो कार से शराब की बोतल मिली। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने रजत जैन के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर ली है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ  लगातार कार्रवाई की जा रही है, फिर लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.