Greater Noida: कोरोना से देश को बचाने के लिए कारोबारी ने मंगाई 27 लाख की मशीन लेकिन हो ठगी का शिकार, जानिए पूरा मामला

Greater Noida: कोरोना से देश को बचाने के लिए कारोबारी ने मंगाई 27 लाख की मशीन लेकिन हो ठगी का शिकार, जानिए पूरा मामला

Greater Noida: कोरोना से देश को बचाने के लिए कारोबारी ने मंगाई 27 लाख की मशीन लेकिन हो ठगी का शिकार, जानिए पूरा मामला

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक एक्सपोर्ट कारोबारी से 27 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। गुरुग्राम के एक दम्पति ने प्रिंटेड मास्क मशीन बेचने के नाम पर ठगी की है। आरोपी दम्पति ने समय बीत जाने के बाद भी न मशीन दी और न ही रुपये वापस दिए। कारोबारी ने आरोपी दम्पति के खिलाफ बीटा-दो थाने में मुक़दमा दर्ज करवाया है।

ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन अर्थकोट-2 निवासी राधाकृष्ण साध ने बताया कि उनका एक्सपोर्ट का कारोबार है। पीड़ित ने बताया की मार्च में एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल कर कहा कि वह टेक्सटाइल प्रिंटिंग मास्क मशीन बेचने का काम करता है। कोरोना काल में मास्क की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में मास्क मशीन खरीदना उनके लिए फायदे का सौदा होगा। 

आरोपी ने अपना नाम दिनेश चंद दुबे और पता साउथ सिटी गुरुग्राम बताया था। आरोपी ने उनसे मुलाकात की और 27 लाख रुपये में मशीन का सौदा कर दिया। ‌मशीन डिलीवरी का समय 30 से 90 दिन दिया गया और बताया गया कि मशीन जापानी है और ताईवाइन में बन रही हैं। अप्रैल माह में आरोपी दिनेश की पत्नी दुबे ने कारोबारी को कॉल कर कहा कि उनकी मशीन की एक सप्ताह में डिलीवरी हो जाएगी। लेकिन 90 दिन बीतने के बाद भी मशीन नहीं मिली। मशीन और रुपयों की मांग करने पर अब आरोपी दम्पति जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.